नई दिल्ली: जब यशस्वी जायसवाल अपने मूड में होते हैं, तो गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। दिल्ली टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। जायसवाल ने शुरुआत से ही शानदार टाइमिंग दिखाई और पहले अर्धशतक जमाया, फिर शतक और देखते ही देखते 150 रन पूरे कर डाले। खास बात ये रही कि उन्होंने ये कमाल मैच के पहले ही दिन कर दिखाया — ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं, उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।
केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद जायसवाल ने मोर्चा संभाल लिया। उनके साथ पहले साई सुदर्शन ने साझेदारी निभाई और फिर कप्तान शुभमन गिल ने पारी को स्थिर किया। जायसवाल ने किसी भी गेंदबाज को सेट होने का मौका नहीं दिया और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स की बरसात कर दी। उनकी बल्लेबाजी में गजब की संयम और क्लास दिखी।
सिर्फ 224 गेंदों में जायसवाल ने अपने 150 रन पूरे किए, जिसमें 19 शानदार चौके शामिल थे। दिलचस्प बात ये रही कि इतने रन बनाने के बावजूद उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया, जो उनके धैर्य और तकनीक दोनों को दिखाता है। इससे पहले 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में भी उन्होंने पहले दिन ही 179 रन ठोके थे, जो बताता है कि ये युवा बल्लेबाज बड़े मंच पर कितना परिपक्व हो चुका है।
अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो इससे पहले विराट कोहली ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट के पहले दिन दो बार 150 से ज्यादा रन बनाए थे। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में 151 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 156 रन बनाए थे। फर्क बस इतना है कि कोहली जहां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, वहीं जायसवाल बतौर ओपनर ये करिश्मा कर रहे हैं — जो इसे और भी खास बनाता है।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यशस्वी जायसवाल इस पारी को दोहरे शतक में बदल पाएंगे या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि दिल्ली की शाम यशस्वी के नाम हो चुकी है और भारतीय क्रिकेट को एक नया ‘रन मशीन’ मिल चुका है।