IND vs WI: वेस्टइंडीज पर जीत भी नहीं बदल पाएगी भारत की रैंकिंग, WTC पॉइंट्स टेबल का गणित समझिए

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत ने वेस्टइंडीज पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में मेहमान टीम को महज 162 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धुआंधार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 448 रन बना डाले। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़े और भारत को 286 रनों की मजबूत बढ़त दिला दी।

इसके बावजूद, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने से WTC पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं मिलेगा। अभी भारत तीसरे पायदान पर है और इस जीत के बाद भी उसी स्थान पर बना रहेगा।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत फिलहाल 46.67 प्रतिशत अंकों के साथ WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत और श्रीलंका 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-2 में हैं। भारत की जीत का प्रतिशत वेस्टइंडीज पर पारी की जीत दर्ज करने के बाद बढ़कर 55.56 जरूर होगा, लेकिन फिर भी श्रीलंका से पीछे रहेगा।

यहां तक कि अगर भारत इस सीरीज को 2-0 से भी जीत ले, तब भी उसका विनिंग पर्सेंटेज अधिकतम 61.91 ही रह पाएगा। ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका को पछाड़ नहीं सकेगी और तीसरे पायदान पर ही बनी रहेगी। भारत को आगे बढ़ने के लिए श्रीलंका की हार का इंतजार करना होगा।

यानी साफ है कि वेस्टइंडीज पर एकतरफा जीत भी टीम इंडिया को WTC टेबल में बड़ी छलांग नहीं दिला पाएगी। अब भारतीय फैंस को उम्मीद रहेगी कि आने वाले मुकाबलों में श्रीलंका की हार से भारत को फायदा मिल सके।

Leave a Comment