PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने किसानों को योजनाओं का लाभ सही समय पर और पारदर्शिता के साथ दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 21वीं किस्त सहित कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने समय पर अपनी किसान रजिस्ट्री पूरी की होगी। यह कदम इसलिए जरूरी बनाया गया है ताकि हर पात्र किसान तक बिना देरी के आर्थिक सहायता और सुविधाएं पहुंच सके।
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, धोनी को छोड़ा पीछे, पहले टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत
प्रदेशों में खास कैंपों की शुरुआत
प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए विशेष रजिस्ट्री कैंप शुरू किए हैं। ये कैंप 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी ब्लॉक और तहसील कार्यालयों में लगाए जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इन कैंपों में किसान अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया से उन्हें न केवल पीएम-किसान योजना की किस्त मिलेगी बल्कि बीज वितरण, खाद, सब्सिडी और कृषि प्रशिक्षण जैसी योजनाओं का लाभ भी सहजता से मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज
किसानों को पंजीकरण के समय आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खतौनी यानी भूमि संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इन दस्तावेजों के बिना रजिस्ट्री पूरी नहीं होगी।
किसान रजिस्ट्री के फायदे
फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए कई मायनों में फायदेमंद है। इसके बाद उन्हें समय पर पीएम-किसान योजना की किस्त प्राप्त होगी। साथ ही, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं तक सीधा पहुंच बनेगी। इससे किसानों को सब्सिडी, बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्राथमिकता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- अगर आपके पास हैं 2000 रुपये नोट, तो RBI की नई गाइडलाइन जरूर पढ़ लें
पीएम-किसान 21वीं किस्त का इंतजार
देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस किस्त के तहत पात्र किसानों के खातों में 2000 रुपये की राशि भेजी जाएगी। हालांकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 27 लाख किसानों को यह किस्त एडवांस में जारी कर दी गई है। इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने राहत राशि के तौर पर किस्त समय से पहले जारी की। अब देश के अन्य राज्यों के किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके बैंक खातों में यह किस्त कब तक आएगी।