नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार 19 अक्टूबर को रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ टीम इंडिया की जर्सी में नजर आने वाले हैं। दोनों दिग्गज अब टेस्ट और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, और पूरी तरह से वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं। फैंस के बीच इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते नजर आएंगे या फिर यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनका आखिरी पड़ाव होगी?
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस चर्चा पर अब खुद जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। एएनआई (ANI) से बातचीत में शुक्ला ने कहा, “रोहित और विराट दोनों ही हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। इनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद है। मुझे पूरा भरोसा है कि इन दोनों की क्लास और अनुभव से भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेगा।”
शुक्ला ने आगे यह भी साफ किया कि किसी खिलाड़ी की आखिरी सीरीज का फैसला कोई और नहीं, बल्कि खुद खिलाड़ी करता है। उन्होंने कहा, “यह कहना गलत है कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी। यह पूरी तरह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।” उनके इस बयान से साफ है कि फिलहाल रोहित और विराट के रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे। कप्तानी की जिम्मेदारी अब शुभमन गिल के कंधों पर है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी। अब देखना यह होगा कि नई कप्तानी में भारत कैसा प्रदर्शन करता है और क्या रोहित-विराट अपने अनुभव से टीम को जीत की राह दिखा पाते हैं या नहीं।