Insurance: क्या जिम में लगी चोट का इलाज हेल्थ इंश्योरेंस कराएगा? यहां जानें सही जानकारी

Insurance: आजकल फिटनेस का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बड़े शहर ही नहीं बल्कि छोटे कस्बों में भी जिम खुल रहे हैं और लोग घंटों वर्कआउट कर रहे हैं, लेकिन वर्कआउट के दौरान चोट लगना एक आम बात बन चुकी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इन चोटों का इलाज हेल्थ इंश्योरेंस से कवर होता है?

इसे भी पढ़ें- सोना खरीदते समय क्यों बढ़ जाता है बिल? जानिए GST और मेकिंग चार्ज का पूरा हिसाब

जवाब है हां। अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां अचानक लगी जिम इंजरी को एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन के तहत कवर करती हैं। यानी अगर डंबल गिरने, मशीन से कट लगने या मसल स्ट्रेन और फ्रैक्चर जैसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो खर्च का भुगतान बीमा कंपनी करती है।

क्लेम कब मिलेगा और कब रिजेक्ट होगा

इंश्योरेंस सेक्टर के विशेषज्ञों के मुताबिक सामान्य जिम इंजरी ज्यादातर पॉलिसी में शामिल होती हैं। लेकिन अगर चोट डॉक्टर की सलाह के खिलाफ एक्सरसाइज करने से हुई हो या फिर स्टेरॉइड्स और ड्रग्स के सेवन की वजह से लगी हो तो बीमा कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर सकती है। यानी सही क्लेम तभी मिलेगा जब एक्सरसाइज सुरक्षित और सामान्य तरीके से की गई हो।

कौन-सा इलाज होता है शामिल

  1. हेल्थ इंश्योरेंस में वही जिम इंजरी कवर होती है जिनमें अस्पताल में भर्ती होना जरूरी हो।
  2. सर्जरी का खर्च
  3. कई पॉलिसियों में डे-केयर ट्रीटमेंट यानी 24 घंटे से कम का इलाज भी शामिल होता है।
  4. हालांकि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटी जैसे बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटीशन, बॉक्सिंग या मैराथन में लगी चोट का खर्च बीमा पॉलिसी नहीं उठाती।

कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ

अगर किसी जिम एक्सीडेंट के बाद पॉलिसी वाले नेटवर्क अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, तो बीमा धारक को कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा मिल सकती है। इस स्थिति में मरीज को इलाज के लिए तुरंत बड़ी रकम जुटाने की चिंता नहीं करनी पड़ती।

स्पेशल पॉलिसी भी उपलब्ध

Gym Injury Health Insurance

कुछ कंपनियां खासतौर पर जिम और स्पोर्ट्स इंजरी के लिए विशेष पॉलिसियां भी देती हैं। जैसे ACKO हेल्थ इंश्योरेंस एक्सीडेंटल इंजरी के तहत जिम इंजरी को कवर करता है और एम्बुलेंस चार्ज भी शामिल करता है।

इसे भी पढ़ें- BCCI ने बड़ा फैसला लिया, ऋषभ पंत को देखकर बनाया नया नियम

वहीं Bajaj Allianz जिम इंजरी पॉलिसी के नाम से किफायती प्रीमियम वाली योजना देता है, जिसमें करीब दो लाख रुपये तक का कवर मिलता है। अगर आप नियमित रूप से जिम जाते हैं तो पॉलिसी खरीदने से पहले एक्सीडेंटल कवरेज की डिटेल पढ़ना जरूरी है। जरूरत पड़ने पर पर्सनल एक्सीडेंटल कवर या स्पेशल जिम पॉलिसी लेना फायदेमंद रहेगा।

Leave a Comment