आजकल बहुत से यूजर्स iPhone से Android पर स्विच कर रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है अपनी चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रखने की। WhatsApp chat transfer की प्रक्रिया आसान नहीं है, लेकिन सही तरीके अपनाकर आप अपनी ज़रूरी चैट्स को नए फोन में ला सकते हैं।
iPhone और Android में बैकअप सिस्टम का अंतर
iPhone पर WhatsApp का बैकअप iCloud में स्टोर होता है, जबकि Android पर यह Google Drive में सेव होता है। यही वजह है कि सीधा WhatsApp chat transfer का ऑप्शन अभी उपलब्ध नहीं है।
Mail से Chat Export करने का तरीका
WhatsApp यूजर्स अपने iPhone से एक-एक चैट को एक्सपोर्ट करके Android पर ला सकते हैं। इसके लिए WhatsApp ऐप खोलें और उस चैट पर बाईं ओर स्वाइप करें जिसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
Export Chat का विकल्प चुनें
मेनू में More पर टैप करें और फिर Export Chat सेलेक्ट करें। अब Mail विकल्प चुनें। आपके सामने चैट फाइल पहले से अटैच होकर खुल जाएगी।
मेल भेजकर चैट सेव करें
अब वह ईमेल एड्रेस डालें जिस तक आपके पास Android फोन से पहुंच हो। Send पर टैप करें। इसके बाद अपने Android डिवाइस में मेल खोलें और चैट फाइल डाउनलोड कर लें।
Android फोन पर चैट Restore करें
Android फोन पर WhatsApp अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें। सेटअप के दौरान restore विकल्प चुनें। इससे आपके एक्सपोर्ट किए गए चैट नए Android फोन पर दिखने लगेंगे।
प्रक्रिया थोड़ी समय लेने वाली है
हर चैट को अलग-अलग एक्सपोर्ट करना पड़ता है, इसलिए यह प्रक्रिया समय लेने वाली हो सकती है। बेहतर होगा कि आप केवल ज़रूरी चैट्स को ही एक्सपोर्ट करें।