Bank Account Claim Without Nominee. देश के कई बैकों में इस समय ऐसे करोड़ों रुपए पड़ें है, जिसका कोई हकदार नहीं है। आज के समय में हर किसी के लिए बैंक अकाउंट जरुरत का हिस्सा बन गया है। जिससे सैलरी, सरकारी सब्सिडी, लोन, पेंशन या निवेश से जुड़ी हर लेन-देन इसी से होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर अकाउंट होल्डर की अचानक मौत हो जाए तो बैंक अकाउंट का पैसा किसे मिलेगा? यही सवाल अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने को बेहद जरूरी बनाता है।
बता दें कि समय-समय पर ऐसे जरुरी कामकाज के लिए बैंक अलर्ट जारी करती है, जिससे ग्राहक अपने खाते में नॉमिनी का नाम जुड़वा सकते हैं। हालांकि लोगों को ऐसे जरुरी हो जाता है कि नॉमिनी और कानूनी उत्तराधिकारी में अंतर के बारे में जानना।
ये भी पढ़ें-मौत के बाद किसी व्यक्ति का आधार कार्ड डिएक्टिवेट कैसे करें? जानें प्रोसेस
नॉमिनी क्यों जरूरी है?
दरअसल आप को बता दें कि नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे अकाउंट होल्डर बैंक में लिखित रूप से अधिकृत करता है कि उसकी गैर-मौजूदगी में वह अकाउंट का पैसा ले और निकाल सकें। यह कोई भी करीबी हो सकता है जैसे कि– पति/पत्नी, बच्चे, माता-पिता या भाई-बहन।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और बैंकों ने ग्राहकों को नॉमिनी डिटेल दर्ज करना लगभग अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद यह है कि अकाउंट होल्डर के निधन के बाद परिवार को कानूनी झंझटों से बचाया जा सके।
नॉमिनी और कानूनी उत्तराधिकारी में अंतर
अक्सर लोग नॉमिनी और कानूनी उत्तराधिकारी में अंतर नहीं जानते हैं, जिससे परेशानी बढ़ सकती है। नॉमिनी बैंक में दर्ज व्यक्ति, जिसे अकाउंट का पैसा निकालने का अधिकार है। बैंक सीधे उसी को भुगतान करता है।
तो वही कानूनी उत्तराधिकारी जो अदालत या कानून के अनुसार मृतक व्यक्ति के वारिस। यदि नॉमिनी के नाम पर पैसा गया है, तो वह आगे कानूनी उत्तराधिकारियों में बांटा जा सकता है। यानि की नॉमिनी सिर्फ पैसे का ट्रस्टी (सौंपा गया व्यक्ति) होता है, जबकि अंतिम हकदार कानूनी उत्तराधिकारी ही होते हैं।
नॉमिनी दर्ज होने पर प्रक्रिया आसान
अगर अकाउंट में नॉमिनी जोड़ा गया है, तो क्लेम करना बेहद आसान है। सिर्फ डेथ सर्टिफिकेट और नॉमिनी की आईडी प्रूफ देकर पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन यदि नॉमिनी नहीं है, तो मामला फंस जाता है। उस स्थिति में उत्तराधिकारियों को सक्सेशन सर्टिफिकेट और कोर्ट की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
ये भी पढ़ें-Maruti Brezza : लेटेस्ट तकनीकी और पावरफुल ब्रांड नाम से जानी जाती यह कार, जाने इसकी न्यू कीमत और इंजन
यह न सिर्फ समय लेता है, बल्कि परिवार के लिए आर्थिक बोझ भी बढ़ाता है। कई साल तक लग जाते हैं। जिससे बैंक अकाउंट खोलना जितना जरूरी है, उसमें नॉमिनी जोड़ना उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह छोटा-सा कदम आपके परिवार को भविष्य में बड़े कानूनी झंझट और आर्थिक परेशानी से बचा सकता है।