Weather Updates. देश में भले ही मानसून विदाई के ओर जा रहा हो लेकिन अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले 2–3 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे काफी अहम रहने वाले हैं। आईएमडी ने कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
आप को बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिस ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे अब आने वाले समय में लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए, मौसम विभाग ने इसके बारे में अपडेट जारी किया है।
ये भी पढ़ें-WTC में भारतीयों का जलवा, रन और विकेट दोनों लिस्ट में छाया टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर
पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों में बना निम्न दबाव क्षेत्र झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार में 5 अक्टूबर को अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
इसी तरह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
गुजरात और कोंकण में भी बरसेंगे बादल
चक्रवात ‘शक्ति’ के प्रभाव से कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात के तटीय इलाकों में 8 और 9 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है। आईएमडी का कहना है कि इन इलाकों में मछुआरे समुद्र में न जाएं और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है, जिससे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के अनुसार, 6 और 7 अक्टूबर को इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-फर्जी पेंशन भुगतान रोकने के लिए सरकार कराएगी वार्षिक सत्यापन, योजना में आएगी पारदर्शिता
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा रहेगा। IMD ने 5 और 6 अक्टूबर को ऑरेंज अलर्ट और 7 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा ने करने की सलाह दी है।