Aaj ka Mausam: देशभर में अब तापमान (temperature) का स्तर घटता जा रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो ऊपर हिस्सों में मामूली बर्फबारी (snowfall) भी शुरू हो चुकी है. अभी मानसून (monsoon) ने सभी राज्यों से अपनी विदाई नहीं ले ली है. कई हिस्से ऐसे भी हैं जहां बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है.
पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में भी मौसम का मिजाज काफी खराब बना रह सकता है. उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी बारिश से राहत रहेगी, जहां तापमान के स्तर में गिरावट जरूरी होगी. इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. तेज हवा भी लोगों की आफत बन सकती है.
इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिनों में कई जगह बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने आगामी 4-5 दिनों तक दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में बारिश का स्तर बढ़ने की संभावना है.
ओडिशा में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने 12 अक्तूबर को ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यहां मध्यम और गरज की संभावना जताई है. 12 से 13 अक्तूबर तक ओडिशा में बिजली और तेज हवा चलने के साथ बारिश की उम्मीद जताई है.
यहां भी जमकर बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, 12 अक्तूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली और यूपी का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और यूपी में मौसम अभी साफ रहने की संभावना है. दिल्ली में तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है.
यूपी में आगामी 2 से 3 दिनों में मानसून पूरी तरह से लौटने की संभावना है. आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आईएमडी ने 12 से 16 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं जताई है.