Weather Updates: अब मानसून (monsoon) की विदाई का सिलसिला पूरी तरह से जारी है, जहां लगातार तापमान (temperature) का स्तर में कमी देखने को मिल रही है. देश के विभिन्न इलाकों में बारिश (rain) का दौर देखने को मिल रहा है. यहां मौसम (weather) सुहावना बना हुआ है. लोगों को भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलती दिख रही है. पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) का दौर दर्ज किया गया है, जिससे सर्दी (cold) का सिलसिला शुरू हो चुका है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इलाकों में बर्फबारी (snowfall) से तापमान के स्तर में गिरावट हो रही है. दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश (rain) होने से मौसम काफी सुहावना हो गया. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना (heavy rain alert) जताई है. कहां कैसा मौसम रहने वाला है, डिटेल में जान सकते हैं.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी (imd) ने केरल, तमिलनाडु में 10 से 14 अक्तूबर तक भारी बारिश की संभावना (rain alert) जताई है. इनके अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और हिमालयी बारिश (rain) की संभावना बनी हुई है. इनके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश (rain alert) की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली गई है.
इसके साथ ही पहली बार पारा 20 डिग्री सेल्सियस से गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली का न्यूनतम पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. यहां सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. पहले ही दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.
बिहार में मौसम का मिजाज
मौसम विभाग (weather department) ने बिहार में मानसून निष्क्रिय होने के साथ ही सर्दी की अचानक एंट्री हो चुकी है. इससे सामान्य दिन का मौसम सुहावना हो गया. आईएमडी (imd) की मानें तो बिहार में 15 अक्टूबर तक कोई मौसमी गतिविधि के संकेत नहीं मिल सकते हैं. शुष्क हवाएं चलने से ठंडक का एहसास होने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और किशनगंज में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. इनके अलावा कटिहार, अररिया, मधुबनी, सुपौल, हाजीपुर और समस्तीपुर में मौसम साफ रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सिवान और नालंदा सहित जिलों में मौसम सुहावना रह सकता है.