Weather alert today: मानसून (Monsoon) ने देश के लगभग सभी इलाकों से विदाई ले ली है, लेकिन मौसम फिर भी बिगड़ा हुआ चल रहा है. बीते दिुन भी देश के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश (rain) होने से स्थिति बिगड़ गई. पश्चिम बंगाल ने तो बारिश ने रिकॉर्ड दर्ज कर लिया, जहां कई इलाकों में भूस्खलन भी देखने को मिला. दार्जिलिंग में भयंकर बारिश (heavy rain) होने से स्थिति बिगड़ गई, जिससे हालात खराब बने हुए हैं.
इतना ही नहीं बाकी राज्यों में भी खराब मौसम का अलर्ट (weather alert) जारी किया गया है. जम्मू में तो खराब मौसम की संभावना को देखते हुए आज स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण राज्यों तक में भारी बारिश (heavy rain) की संभावना जताई गई है. कहां कैसा मौसम रहने वाला है, नीचे डिटेल में जान सकते हैं.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग (weather department) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी (imd) के मुताबिक, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की संभावना (heavy rain) जताई है. इतना ही नहीं यहां बर्फबारी (snowfall) की उम्मीद जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
यहां तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. यूपी, और बिहार के भी कुछ हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इस बार मानसूनी सीजन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी तबाही देखने को मिली थी. बादल फटने से कई लोगों की जान तक चली गई थी.
यहां भी जमकर बरसेंगे बदरा
आईएमडी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, सिक्किम और नागालैंड में भी तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. कर्नाटक, केरल और आध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज हवा के झोंके के साथ बारिश की संभावना जताई है.
