Volvo car discount 2025: फेस्टिव सीजन से पहले वोल्वो कार इंडिया ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। कंपनी ने ICE कारों की कीमतों में करीब 7 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। साथ ही कंपनी ने खास डबल फेस्टिव डिलाइट ऑफर पेश किया है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ देगा।
वोल्वो कार क्यों हुईं सस्ती
हाल ही में GST काउंसिल ने गाड़ियों पर टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाया है। पुराने टैक्स स्लैब हटाकर एक नई दर लागू की गई है। इसी बदलाव का फायदा वोल्वो ने सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर यह कटौती लागू नहीं हुई है, लेकिन उन पर भी अलग से ऑफर दिए जा रहे हैं।
Volvo XC60 discount 2025
वोल्वो XC60 अब पुराने दाम की तुलना में लगभग 4.79 लाख रुपये सस्ती हो गई है। पहले इसकी कीमत 71.90 लाख रुपये थी, जबकि अब नई कीमत 67.10 लाख रुपये हो गई है। यह लग्जरी SUV अब और किफायती दाम पर मिल रही है।
Volvo XC90 discount 2025
वोल्वो XC90 कंपनी की प्रमुख SUV है और इस मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा मिला है। पहले इसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, लेकिन अब यह करीब 96.97 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। यानी ग्राहकों को लगभग 6.92 लाख रुपये की सीधी बचत हो रही है।
कंपनी का बयान
वोल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य लग्जरी मोबिलिटी को और किफायती बनाना है। GST कटौती और स्पेशल फेस्टिव ऑफर से ग्राहकों को दोहरा लाभ मिलेगा। हमें विश्वास है कि इस सीजन में बिक्री और बढ़ेगी।
फेस्टिव ऑफर
कंपनी ने इन नई कीमतों के साथ डबल फेस्टिव डिलाइट ऑफर भी लॉन्च किया है। इसमें खास फेस्टिव डिस्काउंट, कैशबैक और अन्य स्कीम शामिल हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा।
ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका
वोल्वो का यह कदम उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है, जो लंबे समय से लग्जरी SUV लेने का सपना देख रहे थे। अब वोल्वो XC60 और XC90 जैसी लग्जरी गाड़ियां पहले से सस्ते और आकर्षक दाम पर उपलब्ध हैं।