Volkswagen Virtus Price Drop After GST : जाने इस धाकड़ कार की नई कीमत, अब मात्र इतने में ले जाओ घर

Volkswagen Virtus Price Drop : हम सब जैसे कि जानते हैं कि भारतीय सरकार ने नया जीएसटी लागू करने की घोषणा की है जिसके बाद हमें कई कार और चीजों के कीमत में गिरावट देखने को मिलने वाली है, इसी के साथ में आपको अब कार खरीदते समय कम गत भरना होगा जिसे कोई भी कार आपको नए कम कीमत के साथ में मिलेगी। इससे अच्छा है कि आप अपनी कोई भी कार खरीद सकते है। तो चलिए जानते है, भारतीय युवा द्वारा पसंद की जाने वाली कार जिसका नाम वॉल्क्सवेज़न वियर्स है, यह कार के कीमत में हमको कितने रुपए की गिरावट देखने मिली है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है।

Price Differences

देखा जाए तो वॉल्क्सवेज़न कंपनी भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध कंपनी है, वही इस समय इनकी कार virtus की कीमत में आपको लगभग 66,900 रुपया तक की आराम से बचत होगी, सरकार द्वारा नया जीएसटी प्लान कुछ दिन में लागू होने वाला है, जिसके वजह से मार्केट में सभी कार की कीमत बहुत ज्यादा डाउन हुई है। बात की जाए तो सरकार ने छोटी कार में 28 परसेंट GST को घटाकर 18 परसेंट कर दिए है। जो कि 22 सितंबर से लागू होने की उम्मीद की जा रही है, इसीलिए इनकी महंगी सेडान कार जिसका नाम volkswagen virtus है इसकी भी कीमत कम हुई है। अब इस कार की शुरू आती कीमत लगभग 10.44 लाख होने वाली है। 

Engine 

Volkswagen Virtus एक स्टाइलिश और प्रीमियम सेडान कार है जो अपने दमदार इंजन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो लगभग 115 PS की पावर देता है और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो लगभग 150 PS की पावर देता है। यह कार स्मूद ड्राइविंग और अच्छा माइलेज देने के लिए बनाई गई है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के विकल्प मिलते हैं जिससे ड्राइवर अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकता है।

Feature

फीचर्स की बात करें तो Volkswagen Virtus में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी मॉडर्न सुविधाएं मिलती हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, ESC और हिल-होल्ड कंट्रोल दिए गए हैं। इसका डिजाइन शार्प और प्रीमियम लगता है, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली और स्टाइलिश सेडान बनाता है।

वही इसमें आपको बेहतरीन ब्रेकिंग और एयर बैग्स जैसे सुविधा भी देखने को मिलती है, जिसके वजह से यह कार भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। 

Leave a Comment