Vivo X300 Series: Vivo एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने वाला है। कंपनी अपनी नई Vivo X300 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि ये सीरीज 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले ही इसके बेस मॉडल Vivo X300 के फीचर्स लीक हो गए हैं, और सच कहें तो काफी दमदार लग रहे हैं।
Design
सबसे पहले बात करते हैं इसके लुक की। Vivo X300 का डिज़ाइन एकदम स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसका साइज 150.57 x 71.92 x 7.95mm है और वजन करीब 190 ग्राम। यानी न ज्यादा भारी, न हल्का पकड़ने में एकदम परफेक्ट। कंपनी इसे चार खूबसूरत कलर में लॉन्च करने वाली है. फ्रीडम ब्लू, लेजर पर्पल, लकी कलर और प्योर ब्लैक।
iPhone 15 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! मौका हाथ से निकल गया तो पछताओगे
Display
अब बात करें स्क्रीन की, तो इसमें 6.31 इंच का BOE Q10+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो देखने में काफी शार्प और ब्राइट होगा। 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ वीडियो देखना और गेम खेलना दोनों का मज़ा दुगना हो जाएगा।
Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर सुपर फास्ट है, चाहे गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग –सब बढ़िया चलेगा। फोन में 16GB तक की RAM और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिससे आपको स्पेस की कोई टेंशन नहीं होगी।
Camera
कैमरा की बात करें तो इसका कैमरा। फोन में 200MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो फोटो क्वालिटी के मामले में शानदार है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जिससे हर सेल्फी एकदम प्रो लेवल की लगेगी।
Battery and Charging
बैटरी भी कमाल की है, जी हाँ दोस्तों इस फोन में 6040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलती है। साथ ही इसमें 90W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यानी बस थोड़ी देर चार्ज करो और घंटों इस्तेमाल करो।
सिर्फ 6 हजार में 6300mAh बैटरी वाला Realme फोन – दिवाली ऑफर में मचा धमाल!
Price
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकता है।