Vivo Y500 Pro : अगर आप Vivo के फैन हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500 Pro लॉन्च करने वाली है। ये फोन खास इसलिए है क्योंकि इसमें मिलेगा 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा। जी हाँ, Y सीरीज में ऐसा पहली बार होगा। तो आइये जानते है इस धांसू फ़ोन के बारे में डिटेल्स ।
Design
इस धांसू फ़ोन की डिज़ाइन की बात करें तो फोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम होने वाला है। पतला बॉडी, कर्व्ड किनारे और साथ में IP68/IP69 रेटिंग, मतलब पानी और धूल से भी सेफ। दिखने में यह फोन बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।
सस्ता 5G फोन! Lava Bold N1 अब Great Indian Festival Sale में ऑफर पर
Display
अब वहीँ डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें आपको मिलेगा बड़ा सा AMOLED डिस्प्ले, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। गेम खेलना हो या वीडियो देखना, सब कुछ स्मूद चलेगा।
Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें लगाया गया है Dimensity 7360 Turbo प्रोसेसर। साथ में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन चलेगा Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर।
Camera
अब कैमरा की बात करें तो। फोन में होगा 200MP का सैमसंग HP5 सेंसर वाला मेन कैमरा। इसके साथ मिलेगा 8MP का दूसरा कैमरा और सेल्फी के लिए होगा 50MP का फ्रंट कैमरा। फोटो और वीडियो बहुत अच्छा आने वाला है ।
Battery and Charging
अब बैटरी की बात करें तो फोन में लगी है 6500mAh की बैटरी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। मतलब बैटरी बैकअप तगड़ा और चार्जिंग भी फटाफट।
OnePlus 15 कब होगा लॉन्च? भारत में कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
Price
अब कीमत की बात करें तो कीमत की अभी ऑफिशियल जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फोन करीब ₹30,000 से ₹35,000 के बीच लॉन्च हो सकता है। तो दोस्तों ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है, बिना सोचे आप इसे खरीद सकते है ।