₹30,000 सस्ता हुआ Vivo X100 Pro! ZEISS कैमरा, 100W चार्जिंग और ऐसे है फ्लैगशिप फीचर्स

Vivo X100 Pro. अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। फ्लैगशिप कैटेगरी के Vivo X100 Pro स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है, यह आईफोन जैसी खासियत, प्रीमियम डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट, ZEISS कैमरा और सुपरफास्ट चार्जिंग का कॉम्बिनेशन मिलता है। अगर आप एक हाई-एंड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो ₹30,000 की छूट और बैंक ऑफर्स के साथ यह डील पक्की कर सकते हैं।

आप को बता दें कि कंपनी फोन को लॉन्च करने के बाद में कुछ ही दिनों में कीमत को घटाकर ऑफर देती है, जिससे अब आफ को ₹30,000 की छूट और बैंक ऑफर्स के साथ यह डील मिल रही है।

ये भी पढ़ें-144Hz डिस्प्ले और DSLR कैमरा वाला Motorola Edge 50 Ultra 5G पर ₹18,000 डिस्काउंट

Vivo X100 Pro पर मिल रही छूट

Vivo X100 Pro, जिसे कंपनी ने पिछले साल ₹89,999 की कीमत पर लॉन्च किया था, अब भारी छूट के साथ मिल रहा है। अमेज़न पर चल रहे ऑफर में यह प्रीमियम स्मार्टफोन ₹59,999 कीमत में उपलब्ध है। यानी लॉन्च प्राइस से पूरे ₹30,000 कम। इसके अलावा कंपनी कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है।

  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹1,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
  • Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अतिरिक्त छूट
  • आसान No-Cost EMI विकल्प और
  • पुराने फोन पर ₹31,000 तक की एक्सचेंज वैल्यू

एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। फोन जितना बेहतर हालत में होगा, आपको उतनी ही ज्यादा वैल्यू मिल सकती है।

डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo X100 Pro में है 6.78-इंच LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को बेहद स्मूद बनाता है। कर्व्ड डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है और विजुअल एक्सपीरियंस को और बेहतर करता है।

पावरफुल परफॉर्मेंस

फोन को पावर देता है MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट। इसके साथ इसमें 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस कॉम्बिनेशन की वजह से हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों ही बेहद स्मूद चलते हैं।

ZEISS ट्यूनड कैमरा सिस्टम

Vivo X100 Pro का कैमरा सेटअप इसे बाकी फोन से अलग बनाता है। इसमें 50MP Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस (OIS सपोर्ट के साथ) मिलता है।  खास बात यह है कि  ZEISS की ट्यूनिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन की वजह से फोटो और वीडियो की क्वालिटी प्रोफेशनल लेवल की मिलती है।

ये भी पढ़ें-Honda के ये दो इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और फीचर्स में दमदार पैकेज, देखते ही दीवाने हो जाएंगे!

बैटरी और चार्जिंग

फोन में लगी है 5,400mAh बैटरी, जो लंबे समय तक साथ देती है। इसके साथ कंपनी ने दिया है 100W फ्लैशचार्ज सपोर्ट, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है।यह स्मार्टफोन Android 14-बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है । कंपनी का वादा है कि यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट और स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।

Leave a Comment