IRCTC. अगर आप देश 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते है, जिससे प्लान नहीं कर पा रहे है, तो परेशान मत हो क्योंकि हम यहां पर ऐसी जबरदस्त जानकारी लाए है। भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार धार्मिक यात्रा की घोषणा कर दी है। अगले महीने नवंबर 2025 में शुरू होने जा रही यह यात्रा देश के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का अवसर देगी।
खबरों में आई इस पैकेज की जानकारी के मुताबिक, 11 रात और 12 दिन की इस यात्रा की शुरुआत 18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक होगी। यात्रा विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी। खास बात यह है कि यात्री इस टूर की बुकिंग सिर्फ ₹847 प्रति माह की आसान EMI पर भी कर सकते हैं। यह लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है।
ये भी पढ़ें-10 रुपये के नोट बिके 12 लाख में, इनकी खासियत जान खुद हैरान रह जाओगे, दुनियाभर के लोग खरीदने दौड़े!
यात्रा की शुरुआत और प्रमुख दर्शन स्थल
इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से होगी। ट्रेन के जरिए श्रद्धालु देश के सात प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर (उज्जैन), ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश), नागेश्वर और सोमनाथ (गुजरात), त्र्यंबकेश्वर (नासिक), घृष्णेश्वर और भीमाशंकर (महाराष्ट्र) के दर्शन करेंगे।
इसके अलावा यात्रियों को द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका, पंचवटी और कालाराम मंदिर जैसे प्रसिद्ध स्थलों के दर्शन कराने का भी अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालु आधुनिक का प्रतीक सिग्नेचर ब्रिज भी देख सकेंगे।
कहां-कहां पर हैं स्टापेज
IRCTC ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बोर्डिंग पॉइंट तय किए हैं। श्रद्धालु केवल ऋषिकेश ही नहीं, बल्कि हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर जैसे स्टेशनों से भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इससे उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के लिए यह यात्रा और भी सुविधाजनक बन गई है।
तीन श्रेणियों में मिलेगा पैकेज विकल्प
IRCTC ने इस यात्रा को यात्रियों की सुविधा और बजट के अनुसार तीन श्रेणियों में वांटा गया है
इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)
- किराया: ₹24,100 प्रति व्यक्ति
- बच्चों के लिए: ₹22,720
- नॉन-एसी होटल और स्लीपर क्लास ट्रेन की सुविधा
स्टैंडर्ड क्लास (3AC)
- किराया: ₹40,890 प्रति व्यक्ति
- बच्चों के लिए: ₹39,260
- एसी होटल में ठहराव और नॉन-एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा
कम्फर्ट क्लास (2AC)
- किराया: ₹54,390 प्रति व्यक्ति
- बच्चों के लिए: ₹52,425
- पूरी यात्रा में एसी ट्रेन, एसी होटल और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था
हर श्रेणी में भोजन, ठहरने, स्थानीय दर्शन और ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-10 रुपये के नोट बिके 12 लाख में, इनकी खासियत जान खुद हैरान रह जाओगे, दुनियाभर के लोग खरीदने दौड़े!
कैसे करें बुकिंग
IRCTC के उत्तर क्षेत्र, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, इस टूर पैकेज की बुकिंग “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगी। यात्री चाहें तो इस यात्रा की कीमत EMI पर चुका सकते हैं, जिसकी शुरुआती मासिक राशि मात्र ₹847 है। यह सुविधा कई सरकारी और निजी बैंकों के माध्यम से IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध होगी। बुकिंग के लिए यात्री www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं।