नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश नजर आया। शुरुआती दो मैचों में तो कोहली खाता तक नहीं खोल पाए, जिससे उनके फॉर्म को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने उन्हें खास सलाह दी है। कैफ का मानना है कि विराट को अपनी लय वापस पाने के लिए श्रेयस अय्यर से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कैफ ने कहा कि जब कोई बड़ा खिलाड़ी अपनी फॉर्म खो देता है, तो सिर्फ नेट प्रैक्टिस नहीं, बल्कि मैच प्रैक्टिस ही उसे वापसी का रास्ता दिखाती है। उन्होंने अय्यर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह चोट के बाद लौटे, तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट खेले, जिससे उन्हें पर्याप्त मैच टाइम मिला। इसी वजह से आज अय्यर अपनी बल्लेबाजी में लय में नजर आते हैं।
एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में अय्यर से उनके स्टांस और लय को लेकर बात की थी। कैफ के मुताबिक, अय्यर ने कहा कि वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और अपने खेल को पूरी तरह समझते हैं। यही वजह है कि वह हर परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हैं, भले ही लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे हों।
कैफ का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी अगर जरूरत हो, तो इंडिया ए या घरेलू क्रिकेट में उतरने से हिचकिचाना नहीं चाहिए। इससे उन्हें न सिर्फ अपनी लय मिलेगी बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “अय्यर की बल्लेबाजी में जो निरंतरता दिखती है, वह लगातार खेलते रहने से आती है। विराट को भी इसी राह पर चलना चाहिए।”
दरअसल, कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों ही हैरान हैं। जहां कुछ लोग इसे एक अस्थायी दौर बता रहे हैं, वहीं कई पूर्व खिलाड़ी मानते हैं कि विराट को अपनी पुरानी आक्रामकता और जोश वापस लाने के लिए मैदान पर ज्यादा समय बिताना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली कैफ की सलाह पर अमल करते हैं और अपने बल्ले से एक बार फिर वही पुरानी चमक दिखाते हैं।
