नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भारतीय फैंस बेहद उत्साहित थे क्योंकि लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ लौट रहे थे। लेकिन पर्थ वनडे में दोनों स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे। रोहित महज 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। यह पहली बार था जब कोहली ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ‘डक’ पर आउट हुए। एडिलेड में जब दोनों दोबारा मैदान पर उतरे, तो फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी से उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अर्धशतक जड़ा, मगर कोहली फिर से शून्य पर चलते बने, जिससे उनके फैंस में निराशा फैल गई।
एडिलेड वनडे में कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनके विकेट को लेकर दिलचस्प विश्लेषण किया। अश्विन ने कहा कि कोहली का आउट होने का तरीका काफी हद तक रोहित शर्मा की कुछ पारियों में देखे गए पैटर्न जैसा था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने पहले दो गेंदें ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग कराईं और फिर अंदर आती गेंद पर कोहली को LBW कर दिया। यह वही ट्रिक थी, जिससे कई बार रोहित शर्मा भी आउट होते देखे गए हैं।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि कोहली उस गेंद की लाइन पूरी तरह से मिस कर गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह रोहित साउथ अफ्रीका में रबाडा या ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस के खिलाफ अंदर आती गेंद पर आउट हुए हैं, कुछ वैसा ही विराट के साथ हुआ। अश्विन ने माना कि कोहली की फुटवर्क और टाइमिंग से साफ झलक रहा था कि वह अभी अपनी लय में नहीं हैं और उन्हें थोड़ा समय चाहिए।
इनिंग्स ब्रेक के दौरान अश्विन ने बताया कि अभिषेक नायर ने भी उस गेंद को “शानदार डिलीवरी” कहा, जिससे कोहली आउट हुए। लेकिन अश्विन ने माना कि भले ही गेंद अच्छी थी, असली गलती कोहली की थी कि वह लाइन पर पैर रखकर भी टाइमिंग नहीं बना पाए। यह बताता है कि कोहली अभी अपने रिदम में पूरी तरह नहीं लौटे हैं, लेकिन उनमें वापसी की क्षमता है।
अश्विन को उम्मीद है कि विराट कोहली सिडनी वनडे में धमाकेदार वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहित को एडिलेड में थोड़ी किस्मत का साथ मिला, और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया। वैसे ही, विराट भी जानता है कि कहां गलती हुई और वह उससे सीख लेकर जरूर वापसी करेगा। अश्विन ने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोहली रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि “यह फेयरवेल वाली बातें बेकार हैं, कोहली अभी बहुत क्रिकेट खेलने वाले हैं।”
