14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी के नाम है 5 धमाकेदार रिकॉर्ड, इनको तोड़ना मुश्किल

नई दिल्ली: सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने वो कर दिखाया है, जो कई दिग्गज खिलाड़ी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते। आईपीएल से लेकर अंडर-19 क्रिकेट तक, इस नन्हे सनसनी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उनका आत्मविश्वास और खेल के प्रति जुनून देखकर हर कोई दंग रह जाता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वैभव आने वाले वक्त में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बन सकते हैं।

वैभव ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही सबका दिल जीत लिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने बता दिया कि वह लंबे रेस के घोड़े हैं। 13 साल की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था और तब से ही उनका नाम सुर्खियों में है।

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, वैभव ने यूथ क्रिकेट में भी तहलका मचाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाया था और रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। ये तिहरा शतक उनकी प्रतिभा का सबूत है कि वह भविष्य में कितने बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।

वैभव के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक (78 गेंदों में) लगाया है और सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। सिर्फ यही नहीं, वह ब्रेंडन मैकुलम के बाद ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने यूथ टेस्ट में 100 से कम गेंदों पर दो शतक लगाए।

आईपीएल 2025 में भी वैभव सूर्यवंशी ने कमाल दिखाया। वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने एक सीजन में 24 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस तरह की उपलब्धियां बताती हैं कि वैभव सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।

Leave a Comment