नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 15 अक्टूबर से हो चुका है और सीजन की शुरुआत में ही बिहार की टीम ने प्लेट ग्रुप मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन किया है। इस मैच में बिहार ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ दो विकेट गंवाकर 283 रन बना लिए और 178 रनों की ठोस बढ़त हासिल कर ली।
बिहार की टीम में इस सीजन एक नया चेहरा जुड़ा है वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि उपकप्तान बनने के बाद अपने पहले ही मैच में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला और वे सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों में दो चौके और एक छक्का जड़ा, लेकिन तेज शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज याब निया ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए यूथ वनडे और टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 113 रन की यादगार पारी खेली थी और वनडे में एक अर्धशतक भी जड़ा था। ऐसे में उम्मीद थी कि रणजी में भी उनका बल्ला गरजेगा, लेकिन शुरुआती मैच में ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि सीजन लंबा है और उनके पास फॉर्म में लौटने के कई मौके हैं।
वहीं गेंदबाजी में बिहार के साकिब हुसैन ने कहर बरपा दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी को 105 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई और 6 विकेट झटके। अमोद यादव ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए दो विकेट हासिल किए। इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने शुरुआती बढ़त बना ली, जिसे बल्लेबाजों ने और मजबूत कर दिया।
बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारुका का बल्ला खूब चला। वे 155 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान सकिबुल गनी 56 रन के साथ उनका साथ दे रहे हैं। वहीं अर्णव किशोर ने भी 52 रन का योगदान दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिहार ने सिर्फ दो विकेट खोकर 283 रन बना लिए थे, और टीम अब 178 रनों की लीड के साथ मजबूत स्थिति में है।