Royal Enfield Thunderbird 350: अगर आप Royal Enfield की रॉयल फीलिंग लेना चाहते हैं लेकिन नई बाइक के दाम सुनकर आपका बजट गड़बड़ा जाता है, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। सेकंड हैंड बाइक मार्केट में आपको बढ़िया हालत वाली गाड़ियाँ मिल जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने वाले हैं – Royal Enfield Thunderbird 350, जो 2016 मॉडल की है और काफी किफायती दाम पर उपलब्ध है। वहीँ अगर आपके पास बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते है, क्यो बहुत ही कम कीमत में इसे बेचा जा रहा है, तो आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में डिटेल्स ।
कहां मिल रही है ये बाइक
अगर आप इसे लेना चाहते है तो , ये Thunderbird 350 आपको Quikr वेबसाइट पर मिल रही है। बाइक 2016 की है और अभी तक सिर्फ 40,000 किलोमीटर ही चली है। मतलब गाड़ी बहुत ज़्यादा यूज़ नहीं हुई है और अगर आप इसे खरीदते हैं तो आने वाले कई साल तक आराम से चला सकते हैं। तो बिना देरी किये आप इस धांसू बाइक को कम कीमत में खरीद सकते है ।
धांसू ऑफर! Hero Xtreme 160R सिर्फ ₹38,000 में शानदार माइलेज के साथ पाएं
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें तो इसमें आपको मिलता है 346cc का दमदार इंजन, जो करीब 19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क देता है। चलाने में बहुत की स्मूद है और खासतौर पर लंबी दूरी की राइड के लिए और भी जबरदस्त है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक करीब 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का औसत देती है, जो इस तरह की क्रूज़र बाइक के लिए एकदम सही माना जाता है।
कीमत
अब कीमत की बात करें तो, नई Royal Enfield Thunderbird 350 शोरूम से लेने पर आपको लगभग ₹1.40 लाख से ₹1.60 लाख तक की पड़ेगी। लेकिन यही बाइक Quikr पर 2016 मॉडल की सिर्फ ₹50,000 में मिल रही है। यानी एकदम शानदार डील, कम दाम में Royal Enfield का मज़ा।
तो दोस्तों, अगर आप रॉयल अहसास वाली बाइक लेना चाहते हैं और बजट ज़्यादा नहीं खींचना चाहते, तो ये Thunderbird 350 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
सिर्फ ₹32,000 में Hero Maestro Edge 110 – बढ़िया माइलेज के साथ