UP Ration Card Update: ई-केवाईसी नहीं कराई तो अक्टूबर से राशन बंद, कटेगा नाम!

UP Ration Card Update. लाखों राशन कार्ड परिवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिन परिवारों ने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें अब मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि राशन से लेकर कई सरकारी योजना का लाभ मिलता है। सरकार को राशन कार्ड से लाभ देना आसान हो जाता है, इस दस्तावेज सभी परिवार के सदस्यों का नाम होता है।

सरकार ने साफ कर दिया है कि लखीमपुर खीरी जिले में ही 3.43 लाख राशन कार्ड यूनिटें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। नतीजा यह हुआ कि उनका राशन रोक दिया गया है। हालांकि, सरकार ने राहत देते हुए सितंबर महीने में एक आखिरी मौका दिया है।

ये भी पढ़ें-E-Aadhaar app launch: अब आधार में घर बैठे अपडेट करें नाम, पता और जन्मतिथि

अगर आप इस जिले में रहते हैं, जो राशन कार्ड के लिस्ट में नाम ना कटे तो तुरंत ई-केवाईसी पूरी करें, जिससे अक्टूबर में राशन मिल जाएगा। लेकिन, समय पर प्रक्रिया पूरी न होने पर इनका नाम स्थायी रूप से राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

ई-केवाईसी में लापरवाही बनी बड़ी समस्या

जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के मुताबिक, अभी तक जिले में करीब 88.2 प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। वहीं, राशन कार्ड मुखियाओं की 91.44 प्रतिशत ई-केवाईसी संपन्न हो चुकी है। इसके बावजूद 3.43 लाख यूनिटें अब भी इस प्रक्रिया से रह गए हैं। लगातार अपील और चेतावनी के बावजूद कई लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई, जिसकी वजह से उनका राशन रोकना पड़ा है।

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

राज्य में सरकार ने राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की है। इसका उद्देश्य है कि केवल वही पात्र परिवार ही योजना का लाभ ले सकें और फर्जी राशन कार्ड धारकों को बाहर किया जा सके। ई-केवाईसी से लाभार्थियों की पहचान आधार और अन्य सरकारी रिकॉर्ड से जुड़ जाती है, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें-Flipkart Big Billion Days 2025 iPhone 16 Discount: ₹75,000 तक सस्ता iPhone 16 Pro

राशन कार्ड धारक तुरंत कराएं ई-केवाईसी

अगर आप ने अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत नजदीकी कोटे की दुकानों (राशन दुकानों) पर जाएं। लाभार्थी अपने राशन कार्ड और आवश्यक दस्तावेज लेकर वहां जाकर तुरंत ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके पास सितंबर तक का ही समय है।

Leave a Comment