UP Ration Card Update. देश में केन्द्र सरकार के द्धारा कई राज्यों में राशन कार्ड का वेरिफिकेशन प्रोग्राम चल रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री राशन का गलत फायदा उठाने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य सरकार अब उन लोगों पर शिकंजा कसने जा रही है जिन्होंने झूठे दस्तावेजों के सहारे फ्री राशन योजना का लाभ उठाया। सरकार के हालिया सर्वे में करीब 16 लाख 67 हजार लोगों के नाम ऐसे सामने आए हैं जिनके राशन कार्ड अब निरस्त (cancel) किए जाने की तैयारी चल रही है।
तो वही सरकार को वेरिफिकेशन में अपात्र लोगों के लाभ लेने की बात सामने आई है, जिससे यूपी में अब सिर्फ असली हकदारों को मुफ्त राशन मिलेगा। खबरों में जानकारी के अनुसार फर्जी राशन कार्डधारकों पर सरकार का शिकंजा कसने जा रही है।
ये भी पढ़ें-Weather Alert – बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
यूपी में कितने लोगों के पास राशन कार्ड हैं?
फिलहाल उत्तर प्रदेश में 3.62 करोड़ राशन कार्ड बने हुए हैं, जिनसे करीब 14.68 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। सरकार का दावा है कि इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो पात्रता के दायरे में नहीं आते, लेकिन फिर भी सालों से मुफ्त राशन ले रहे हैं। इन सभी की पहचान की जा चुकी है और अब उन्हें सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कैसे हुई फर्जी लाभार्थियों की पहचान
राज्य सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड डेटा को कई विभागों के रिकॉर्ड से मिलाया जैसे आयकर विभाग, परिवहन विभाग, जीएसटी विभाग और पीएम किसान सम्मान निधि। जिसमें वाली जानकारी सामने आई है।
- 9.96 लाख लोग ऐसे हैं जो इनकम टैक्स देते हैं।
- 6500 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी फर्म का सालाना टर्नओवर 25 लाख रुपये से अधिक है।
- 4.74 लाख कार्डधारक ऐसे हैं जिनके पास कार या हल्के मोटर वाहन हैं।
- और 1.89 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है।
- इन आंकड़ों से साफ है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी फ्री राशन ले रहे थे, जो असल में इसके हकदार नहीं थे।
सरकार की कार्रवाई
अब सरकार ने तय किया है कि इन फर्जी राशन कार्डधारकों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। इसके बाद उन परिवारों को जो वास्तव में गरीब हैं और पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलावार जांच पूरी कर फाइनल सूची तैयार करें और गलत लाभ लेने वालों के कार्ड तुरंत रद्द करें।
ये भी पढ़ें-Exchange पर vivo T4 5G सस्ता हो कर ₹18,509 में उपलब्ध
कौन हैं असली हकदार?
भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसे लोग राशन कार्ड के लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
- अंत्योदय कार्ड उन्हीं परिवारों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आते हैं।
- गृहस्थी राशन कार्ड के लिए शहरी क्षेत्रों में सालाना आय 3 लाख रुपये से कम, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- इन्हीं पात्र परिवारों को ही फ्री राशन योजना का लाभ मिलने का हक है।