UIDAI ने बदले नियम, आधार यूजर्स के लिए जानना जरूरी, देखें पूरी डिटेल

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज है। यह 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर नागरिक को सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, बैंकिंग सेवाओं और अन्य वित्तीय कामों के लिए जरूरी बनाता है। इसके बिना कई सरकारी लाभ नहीं मिल पाते हैं।

इसे भी पढ़ें- नए अवतार में Mahindra Scorpio N Facelift की एंट्री! जबरदस्त लुक के साथ ऐसे हैं हाईटेक फीचर्स

अपडेट कराने पर बढ़ी फीस

Aadhaar update

UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार कार्ड में विवरण अपडेट कराने की फीस में बदलाव किया है। पहले नाम, पता, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस 50 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। वहीं बायोमेट्रिक अपडेट की फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दी गई है। यानी अगर कोई व्यक्ति अपने फिंगरप्रिंट, फोटो या आइरिस को अपडेट करवाना चाहता है तो उसे अब अधिक शुल्क देना होगा।

बच्चों के लिए राहत भरी खबर

UIDAI ने बच्चों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। 30 सितंबर 2026 तक 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट निशुल्क रहेगा। 5 से 7 साल और 15 से 18 साल के बीच के बच्चों को भी एक बार मुफ्त बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 26 जून 2026 तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा भी फ्री उपलब्ध रहेगी। हालांकि आधार केंद्र पर यही प्रक्रिया करवाने पर 75 रुपये शुल्क देना होगा।

एनरोलमेंट सेवा पर भी नए शुल्क लागू

अब एनरोलमेंट सेवाओं पर भी नई फीस लागू कर दी गई है। अगर कोई व्यक्ति पहली बार आधार बनवाता है तो उसे 700 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं किसी अन्य व्यक्ति के लिए एनरोलमेंट की फीस 350 रुपये तय की गई है।

AePS के लिए नए नियम

UIDAI ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1 जनवरी 2026 से नए नियम लागू करने की घोषणा की है। RBI ने बैंकों को जोखिम प्रबंधन मजबूत करने और सिस्टम टच प्वाइंट ऑपरेटर्स को शामिल करने का निर्देश दिया है। यह कदम AePS से जुड़े बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2nd ODI से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, 17 साल में पहली बार बना ऐसा मौका

लॉन्च हुआ नया ई-केवाईसी सिस्टम

Aadhaar update

UIDAI और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मिलकर नया ई-केवाईसी सिस्टम लॉन्च किया है। इस सिस्टम के जरिए बैंक और एनबीएफसी ग्राहक की पहचान बिना पूरा आधार नंबर जाने कर सकेंगे। इसमें मास्क्ड आईडी का भी उपयोग किया जा सकेगा, जिससे ग्राहक की जानकारी सुरक्षित रहेगी।

Leave a Comment