TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition हुई भारत में लॉन्च, नए अवतार के साथ करेंगी राज, बस इतनी कीमत

TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition: टीवीएस मोटर्स की तरफ से सुपर स्पोर्टी टीवीएस एंटॉरक 125 को एक नई सुपर सोल्डर एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिस की टीवीएस कंपनी के द्वारा सुपर शोल्डर एडिशन या फिर कैप्टन अमेरिका एडिशन भी कहा जाता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे कुछ नया ग्राफिक्स के साथ-साथ कुछ और बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स के साथ भी भारतीय बाजार में पेश किया है।

अगर आपको भी एक नार्मल प्राइस पर सबसे अलग दिखने वाली स्कूटी की जरूरत है तो फिर टीवीएस की तरफ से आने वाली और टॉक 125 सुपर शोल्डर एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे टीवीएस एंटॉरक 125 सुपर शोल्डर एडिशन के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition कीमत 

नई टीवीएस एंटार्क 125 सुपर शोल्डर एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 98,117 रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली रखी गई है। इसकी कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह अपने नॉर्मल कीमत के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition
TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition

सुपर शोल्डर एडिशन 

टीवीएस की इस नई सुपर शोल्डर एडिशन में आपको नए रंग विकल्प देखने को मिलते हैं जो की काफी हद तक मिलिट्री के थीम के साथ प्रेरित नजर आती है। स्कूटर में कई स्थान पर लाल सफेद और नीले रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है,जो की से काफी आकर्षक बनाते है, लेकिन अब इसे कैप्टन अमेरिका से प्रेरित होकर के डिजाइन किया गया है, वह भी मिलिट्री थीम के साथ। हालांकि इसके अलावा अन्य कोई भी डिजाइन परिवर्तन हमें देखने को नहीं मिलता है।

Also Read –  2025 Yamaha MT 15 नए अवतार के साथ हुई लॉन्च, नए लेटेस्ट फीचर्स ओर नई कीमत लिस्ट जारी

TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition इंजन 

टीवीएस एंटॉरक 125 को पावर देने के लिए 125 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 9.5 Bhp और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन विकल्प में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। यह इंजन विकल्प सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। जबकि इसका ARAI आई द्वारा क्लेम माइलेज 50 Kmpl का है। स्कूटी में आपको 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है जो कि आपको लगभग 280 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। 

Also Read – Nissan Magnite Kuro Edition हुई भारत में लॉन्च, नए रंग रूप के साथ नए लेटेस्ट फीचर्स और नई कीमत के साथ

TVs Ntorq 125 Super Soldier Edition फीचर्स 

टीवीएस एंटॉरक 125  को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ स्मार्ट एक्स कनेक्टिविटी दिया गया है, जिनको सहायता से आप स्कूटी के स्क्रीन पर ही कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, टन बाय टर्न नेवीगेशन सिस्टम, स्पीड अलर्ट, और सर्विस रिमाइंडर की जानकारी मिलती है। इसके अलावा अपनी स्कूटी में आपको स्ट्रीट और सपोर्ट नाम का दो रीडिंग मोड भी ऑफर किया गया है।

बाइक को पूर्ण एलईडी हेडलाइट सर्टिफिकेट के साथ एलइडी डीआरएल सेटअप मिलता है। इसके अलावा भी इसमें यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के साथ-साथ लास्ट पार्क लोकेशन एसिस्ट के साथ साइलेंट स्टार्ट और हजार्ड लाइट भी वेरिएंट के आधार पर उपलब्ध है।

Leave a Comment