ये कंपनी चली Bajaj की चाल, जल्द लाएगी पेट्रोल और CNG दोनों से चलने वाला स्कूटर, माइलेज मिलेगा 84Km

TVS Jupiter CNG Scooter: भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में CNG से चलने वाले वाहनों की चर्चा अब तेजी से बढ़ रही है। बजाज ऑटो ने बीते साल दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल पेश करके इस सेगमेंट की शुरुआत की थी। अब टीवीएस भी इसी राह पर चल पड़ा है और अपना पहला फैक्ट्री-फिटेड CNG स्कूटर, टीवीएस जुपिटर CNG, लॉन्च करने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 9,898 रुपये में Realme Narzo N65 5G! 12GB तक की रैम और 50MP कैमरा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुआ पेश

TVS Jupiter CNG Scooter

कंपनी ने इस खास स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया था। यही नहीं, जुपिटर CNG ऐसा पहला स्कूटर होगा जिसमें पेट्रोल और CNG दोनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे 2025 के आखिर तक बाजार में उतारा जा सकता है।

TVS Jupiter CNG Scooter का दमदार माइलेज और रेंज

जहां सामान्य पेट्रोल स्कूटर का माइलेज 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास होता है, वहीं टीवीएस जुपिटर CNG इससे कहीं आगे निकलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर तक चल सकता है। इतना ही नहीं, पेट्रोल और CNG दोनों मोड के साथ इसकी कुल रेंज 226 किलोमीटर तक पहुंच जाती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन से यह स्कूटर 80.5 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक आसानी से दौड़ सकता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 1.4 किलो का CNG टैंक दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें बटन की मदद से पेट्रोल और CNG मोड के बीच आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।

डिजाइन और फीचर्स

टीवीएस जुपिटर CNG न सिर्फ माइलेज में बल्कि फीचर्स में भी खास है। इसमें स्कूटर सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है। साथ ही मैक्स मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी और ज्यादा लेग स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें ETFi और Intelligo टेक्नोलॉजी, ऑल-इन-वन लॉक सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें- Hyundai Alcazar : 7 सीटर कार पे मिल रहा भारी 75 हजार तक का छूट, जाने फीचर और कीमत

TVS Jupiter CNG Scooter की संभावित कीमत

TVS Jupiter CNG Scooter

अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि टीवीएस जुपिटर CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रुपए हो सकती है।

Leave a Comment