टोयोटा ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी अर्बन क्रूजर बीईवी (Toyota Urban Cruiser) को शोकेस कर दिया है। इस कार को कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था और अब इसके लॉन्च की तैयारियां तेज हो गई हैं। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक मॉडल मारुति सुजुकी की ई-विटारा के साथ प्लेटफॉर्म शेयर करेगा और इसका उत्पादन गुजरात स्थित प्लांट में किया जाएगा। कंपनी की योजना है कि इसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाए, हालांकि संभावना है कि यह मॉडल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक भारतीय बाजार में कदम रख सकता है।
इसे भी पढ़ें- नई जैसी चमक, आधे दाम में उठाएं Royal Enfield Bullet का मज़ा!
दमदार बैटरी और लंबी रेंज का वादा
अर्बन क्रूजर बीईवी में दो अलग-अलग बैटरी पैक का विकल्प दिया जाएगा। पहला 49 kWh का बैटरी पैक होगा जो 144 हॉर्सपावर की ताकत के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप में आएगा। वहीं, दूसरा बड़ा 61 kWh का बैटरी पैक होगा जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प मिलेंगे। ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन 184 हॉर्सपावर तक की पावर जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी होगी जिससे बैटरी बेहद तेजी से चार्ज हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें- हाई-टेक फीचर्स फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Kia Seltos 2025, सामने आए स्टाइलिश डिजाइन और खूबियां
प्रीमियम और हाई-टेक इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर भी काफी आधुनिक और लग्जरी फील देने वाला होगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आएगा। इसके अलावा पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड्स और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं होंगी। सबसे खास बात यह है कि इसका केबिन बेहद स्पेशियस होगा क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इसका फायदा यह होगा कि बैटरी फिट होने के बाद भी अंदर पर्याप्त जगह उपलब्ध रहेगी