Toyota Innova Crysta New Price After GST : जाने इस कार की नई कीमत और कितने कम हुई कीमत

Toyota Innova Crysta: आज हम आपके लिए भारतीय युवा की की एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय गाड़ी के बारे में जानकारी लाए हैं, बड़ी कर खरीदने का हर किसी व्यक्ति का सपना होता है और अब यह कर खरीदने का सपना हर व्यक्ति का पूरा होगा क्योंकि सरकार द्वारा न्यू जीएसटी लागू किया गया है जिसके बाद सभी गाड़ियों पर कीमत कम की गई है। इसीलिए अगर आप भी अभी के समय में एक नई गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो जीएसटी लागू होने के बाद ही गाड़ी खरीदे। 

भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा पॉपुलर गाड़ी जिसका नाम टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है इसके भी तीन से चार वेरिएंट के नए प्राइस के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसमें इस कार की कीमत में बड़ा गिरावट देखने को मिली है। इस कार के डीजल 2.4 लीटर इंजन के कुछ वेरिएंट की कीमत सामने आई है इसके पहले GX 7S वेरिएंट की कीमत पहले के समय में 19.99 लाख से शुरू होती थी लेकिन अब जीएसटी लागू होने के बाद इसकी कीमत मार्केट में 18.66 लाख हो जाएगी, जिसमें इसमें आपको भरी मात्रा में लगभग 1.33 लाख का गिरावट देखने मिलती हैं। 

Toyota Innova Crysta

वही इस कार के GX 7S वेरिएंट्स की कीमत भी अभी तक मार्केट में 19.99 लाख रुपए है लेकिन अब नया जीएसटी कीमत आने के बाद में इसकी कीमत भी 18.66 लाख हो गई है और इसमें भी आपको 1.33 लाख का गिरावट देखने को मिल जाती है। वही बात करें तो यह जीएसटी कीमत अभी लागू नहीं की गई है, यह 22 सितंबर के बाद लागू की जाने वाली है। 

वही बात करें तो इसकी दो और वेरिएंट में भी से कीमत में गिरावट देखने को मिली है, वहीं बात करें इसके GX Plus 7S वेरिएंट की तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में अभी तक 21.71 लाख रुपए है लेकिन अब जीएसटी लागू होने के बाद इसकी कीमत 20.26 लाख हो जाएगी जिसमें आपको लगभग 1.44 लाख रुपए की कीमत कम हुई है। वही बात करी जाए तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक बहुत बड़ी सव टाइप गाड़ी है जिसमें आपको सभी कंपनी द्वारा बेहतरीन फीचर और पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो कि आपको बेहतरीन रीडिंग देने में सक्षम है। 

तो भैया गाड़ी में आपको बेहतरीन टाइप लोक के साथ-साथ प्रीमियम फीचर की सुविधा भी देखने मिलती है जैसे डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ में तुच्छ स्क्रीन डिस्प्ले और वायरल चार्जिंग और ब्ल्यूटू कनेक्टिविटी जैसे सभी फीचर इसमें आपको दिए जाते है। वही साइड प्रोफाइल में बड़े बड़े टायर और एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम जैसे सभी शानदार फीचर इसमें आपको दिए जाता है। 

Leave a Comment