Toyota Hilux Black Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से भारतीय बाजार में बेहतरीन ऑफ रोडिंग SUV टोयोटा हीलक्स को एक नई एडिशन के साथ लांच कर दिया गया है। टोयोटा हीलक्स भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली एक बेस्ट ऑफ रोडिंग गाड़ी है। टोयोटा हीलक्स ब्लैक एडिशन में आपको कई कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इससे पहली बार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रस्तुत किया गया था। आगे टोयोटा हीलक्स ब्लैक एडिशन के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
Toyota Hilux Black Edition कीमत
टोयोटा हीलक्स ब्लैक एडिशन को भारतीय बाजार में टॉप मॉडल पर आधारित कर तैयार किया गया है। इसके अलावा इस ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है। ब्लैक एडिशन की कीमत 37.90 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है।
Toyota Hilux Black Edition
आगामी टोयोटा हीलक्स ब्लैक एडिशन आपको बाहर की तरफ ऑल ब्लैक फिनिश के साथ कई स्थानों पर मैट ब्लैक फिनिश के साथ प्रीमियम लोक मिलता है। इसका ब्लैक फिनिश और बेहतरीन ऑफ रोडिंग टायर्स के साथ ओर अधिक एग्रेसिव और ऑफ रोडिंग लुक के साथ पेश आती है। इसमें ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक फिनिश में ग्रिल, साइड स्टेप, बाहर की तरफ रियर व्यू मिरर्स, डोर हैंडल्स शामिल है। वहीं इसके अलावा इसके अन्य क्रोम फिनिश के साथ आगे भी मिलने वाला है।
Mahindra Bolero Camper 2025: पावरफुल इंजन और हाइ परफॉर्मेंस के साथ सस्ती कीमत पर 4×4
Toyota Hilux Black Edition फीचर्स
टोयोटा हीलक्स ब्लैक एडिशन आपको 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, खास पीछे की यात्रियों के लिए AC इवेंट्स के साथ AC कंट्रोल्स, पावर ड्राइवर सीट के साथ ठंडा क्लब बॉक्स और अंदर की तरफ केबिन में प्रीमियम ब्लैक थीम फिनिश देखने को मिलने वाला है।
नई सुरक्षा सुविधा में से 7 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और ABS के साथ EBD, ट्रेक्शन कंट्रोल मिलता है।
Mahindra Global Pickup Truck: तगड़ी पॉवर के साथ प्रीमियम फीचर्स ओर लेटेस्ट सुरक्षा तकनीकी से लैस –
Toyota Hilux Black Edition इंजन
बोनट के नीचे टोयोटा हीलक्स को पावर देने के लिए 2.8 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो कि 204 Bhp और 500mm तक का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि ब्लैक एडिशन में आपको केवल सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा ही मिलने वाली है।