GST घटने से इतनी सस्ती हुई Toyota Fortuner, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

Tata Fortuner After GSt Geforms: हर किसी का सपना होता है कि उसकी खुद की कार हो, लेकिन इस महंगाई के दौर में फोर-व्हीलर दूर की बात है लोग टू-ल्हीलर खरीदने में सक्षम नहीं है। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आने वाले कुछ समय के बाद आपका सपना सकार होने वाला है। दरअसल सरकार के जरिए GST के नए स्लैब को लागू किया जा रहा है, जिसके बाद टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक सभी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी।

दरअसल सरकार के नए स्लैब के लागू होने के बाद गाड़ियों पर लगाने वाला जीएसटी कम हो जाएगा, जिसके बाद सभी 1200 सीसी से ऊपर की पेट्रोल गाड़िया और 1500 सीसी से ज्यादा की डीजल गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी, इन सभी गाड़ियों पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा। इससे पहले गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी कै साथ 22 फीसदी सेस लगता था, जिसको हटा दिया गया है। जिस कारण स सभी Fortuner कारों की कीमतें गिर जाएंगी। ऐसे में ग्राहक आसानी से सही कीमत में कार को खरीद पाएंगे

इसे भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max अब आ रहा नया DSLR कैमरा और 8K वीडियो के साथ, जानिए कितने की है कीमत?

जानें Fortuner कितनी होगी सेविंग

बता दें Toyota Fortuner देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार है। दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की शोरूम कीमत 36.05 लाख रुपए है। ऑनरोड कीमत की बात करें तो 41.80 लाख रुपए है। नई दरें लागू होने के बाद इस कार पर कुल टैक्स 40 फीसदी लगेगा। इसके बाद कार की कीमत में 2 लाख की गिरावट आ जाएगी।

जानें Toyota Fortuner का फीचर्स और डिजाइन

Toyota Fortuner के डिजाइन की बात करें तो ये बेहद ही स्टाइलिस और पावरफुल है। इस 7 सीटर एसयूपी में दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम से लैस किया गया है। ये सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने कार में किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स से लैस किया है। इस कार का इंजन और एंडवास्ड ड्राइविंग फीचर्स इसको और भी पावरफुल बनाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से ये कार बेहद भरोसेमंद है।

इसे भी पढ़ें: सरकार का बड़ा कदम, अब UP में शादीशुदा बेटियों को खेती की जमीन में मिलेगा बराबर का हक

देश में कब की गई थी लॉन्च

Toyota Fortuner की लॉन्च की बात करें तो इसे देश के मार्केट में साल 2009 में उतारा गया था। तभी से ये कार ग्राहकों के बीच में अपनी पहचान बनाएं हुए है। कंपनी के जरिए इस कार में नए-नए अपडेट दिए जाते रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने इस कार के GR Sport वेरिएंट को पेश किया गया था।

 

 

Leave a Comment