Aaj ka Mausam: मौसम (weather) का मिजाज एक बार फिर पूरी तरह से बिगड़ गया है, जिसके चलते आसमान में सुबह से बादल छाए हुए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी हिस्सों में भी सुबह से बादलों ने डेरा जमा लिया है. कई जगह बारिश (rain) होने से तापमान (temperature) का स्तर भी गिर गया है.
आगामी छह दिन की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश (rain) का दौर देखने को मिलने की संभावना है. यहां बारिश का साथ तूफान चलने की भी उम्मीद जताई (rain alert) गई है. 2 अक्तूबर तक सौराष्ट और कच्छ में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो 30 सितंबर को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में, 2 से 4 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इनके अलावा 1 से 4 अक्टूबर तक त्रिपुरा में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
5 अक्टूबर को पश्चिम मध्य प्रदेश, जबकि 4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तमाम इलाकों में मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है.
यहां 1 तारीख से जमकर बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 1 अक्तूबर से भारी बारिश की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की उम्मीद जताई है. इसके चलते 2 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में भयंकर बारिश की आशंका जताई गई है. यहां कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है. सबसे खास बात कि यहां रफ्तार 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना जताई है.
कई राज्यों में बारिश
आईएमडी ने 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कई राज्यों में बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश का दौर देखने मिल सकता है. 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इनके अलावा पुडुचेरी और त्रिपुरा में मध्यम बारिश के साथ तूफान भी चलने की उम्मीद जताई गई है. 1 से 5 अक्टूबर तक अरुणाचल प्रदेश में भी तमाम इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
