नई दिल्ली: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में अपनी धाकड़ फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीलंका को 89 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत अपने नाम कर ली। इस मैच में कप्तान नैटाली साइवर-ब्रंट ने न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल कर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साइवर-ब्रंट ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 117 रन की शानदार शतकीय पारी जमाई, जो उनके वर्ल्ड कप करियर का पांचवां शतक साबित हुआ। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 253 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
श्रीलंका की टीम जब इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो इंग्लैंड की सटीक और अनुशासित गेंदबाजी ने उन्हें पूरी तरह चित कर दिया। पूरी टीम 45.5 ओवर में सिर्फ 164 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में मात्र 17 रन देकर चार विकेट चटकाए, वहीं कप्तान साइवर-ब्रंट ने 5 ओवर में 25 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
साइवर-ब्रंट का यह प्रदर्शन वर्ल्ड कप इतिहास में बेहद खास माना जा रहा है। उन्होंने शतक जड़ने के साथ-साथ दो विकेट भी हासिल किए, और यह दुर्लभ कारनामा महिला वर्ल्ड कप में सिर्फ पांचवीं बार हुआ। इससे पहले यह उपलब्धि एनिड बेकवेल, मारिजैन कैप, हेली मैथ्यूज और साइवर-ब्रंट ने अलग-अलग अवसरों पर हासिल की थी।
खास बात यह है कि नैटाली साइवर-ब्रंट ने यह कारनामा दूसरी बार अपने करियर में दोहराया, जिससे वह पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने एक से अधिक बार वर्ल्ड कप में शतक और दो या ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनके इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत को न सिर्फ आसान बनाया बल्कि महिला क्रिकेट में उनका नाम और बुलंद कर दिया।
यह जीत इंग्लैंड के टूर्नामेंट अभियान को और मजबूत करती है और दर्शाती है कि टीम में संतुलन और अनुभव का जादू अभी भी कायम है। शतक और गेंदबाजी दोनों में धमाका करने वाली साइवर-ब्रंट की यह पारी इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।