अब नहीं जाना पड़ेगा RTO! ऐसे घर बैठे ऑनलाइन बनेगा Learning Driving License

Learning Driving License. अगर आप भी हाल फिलहाल कोई गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे है, जिससे आप के पास में ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी हो जाता है। बिना इसके गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है और चालान का कारण भी बन सकता है। पहले जहां लोगों को लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO दफ्तर में लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था, अब वही काम घर बैठे कुछ मिनटों में किया जा सकता है। सरकार की परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) वेबसाइट की मदद से अब आप न सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बल्कि टेस्ट भी घर से ही दे सकते हैं।

आप तो बता दें कि सरकार समय के चलते ऐसे कई काम ऑनलाइन कर दिए है, जिससे सरकारी ऑफिस जानें की जरुरत नहीं है। आप को डीएल बनवाना है, तो परेशान मत हो क्योंकि यहां पर बताए गए आसान तरीके घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-2025 Skoda Octavia RS हुई लॉन्च, सुपर प्रीमियम सुविधाएं के साथ दमदार परफॉर्मेंस, केवल 100 यूनिट

घर बैठे ऐसे करें लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन

अगर आप गाड़ी चलाना सीख रहे हैं या जल्द ही ड्राइविंग शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Licence) होना ज़रूरी है।

  • सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan Sewa पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने पर “Online Services” सेक्शन में जाएं और ‘Driving Licence Related Services’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने राज्य (State) का चयन करें।
  • अब आप ‘Sarthi Parivahan’ पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको कई विकल्प दिखेंगे। 
  • जिसमें आप को “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करना है।
  • अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (जैसे आधार कार्ड, फोटो, सिग्नेचर, और एड्रेस प्रूफ) अपलोड करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आपको एक Application Number (आवेदन संख्या) मिल जाएगा  इसे संभालकर रखें।

अब ऐसे दें लर्निंग लाइसेंस का ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगला स्टेप है टेस्ट देना। इस टेस्ट के ज़रिए ट्रैफिक नियमों की आपकी समझ को परखा जाता है।

  • इसके लिए दोबारा Sarthi Parivahan पोर्टल पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करें और “Online LL Test (STALL)” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना Application Number डालें, कैप्चा भरें और Submit कर दें।
  • इसके बाद आप ऑनलाइन टेस्ट दे पाएंगे।

इस टेस्ट में ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइन, और बेसिक ड्राइविंग रूल्स से जुड़े मल्टीपल-चॉइस प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं। सही जवाब देने पर आपको तुरंत रिज़ल्ट मिल जाता है और लर्निंग लाइसेंस आपके ईमेल या डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध हो जाता है।

ये भी पढ़ें-दिवाली के मौके पर नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो इंश्योरेंस के इन नियमों के बारे में जान लें, बहुत काम आएंगे

तो वही अगर आप टेस्ट से पहले प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो चिंता न करें। सार्थी परिवहन पोर्टल पर ही “Tutorial for LL Test” का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करने के बाद आप वीडियो ट्यूटोरियल देख सकते हैं, जो बताता है कि टेस्ट में किस तरह के सवाल आते हैं। वीडियो देखने के बाद सिस्टम आपसे एक कन्फर्मेशन मांगता है, जिसके बाद आप टेस्ट के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

Leave a Comment