Upcoming 4 MPV Car. आज के समय में ज्यादातर लोग अपने लिए ज्यादा सीटर वाली कार को खरीदना चाहते है, जिससे अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे है, जिससे नई एमपीवी खरीद पाएं। देश की तीन बड़ी कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई, और निसान आने वाले महीनों में नई MPVs लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। यह कंपनी अपने कारों को टेस्ट कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। इन गाड़ियों के बारे में आप को बताते हैं।

भारतीय कार बाजार में फैमिली कारों यानी MPVs (मल्टी-पर्पज व्हीकल) की मांग लगातार बढ़ रही है। लंबे सफर में आराम, ज्यादा स्पेस और प्रैक्टिकलिटी के चलते बड़ी फैमिलीज इन गाड़ियों को खूब पसंद कर रही हैं। वित्त वर्ष 2025 में MPV सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी 10% तक पहुंच गई है और अब यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ने वाला है।
ये भी पढ़ें-OPPO K13x बना बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन, मिल रहा है ₹10,000 का ऑफर
मारुति ला रही धांसू इलेक्ट्रिक MPV
मारुति पहले से ही अपनी लोकप्रिय MPVs – अर्टिगा और XL6 – के लिए जानी जाती है। अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। मारुति की अगली बड़ी लॉन्चिंग होगी Maruti YMC, जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक MPV होगी।
बताया जा रहा है कि यह कार 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों में आएगी और इसका टॉप वेरिएंट करीब 475 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इसे सितंबर 2026 तक लॉन्च किए जाने की योजना है। यह मॉडल सीधा मुकाबला करेगा Kia Carens EV से। इसके अलावा, इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक टोयोटा मॉडल भी बाद में लॉन्च हो सकता है।
मारुति की नई सब-4 मीटर MPV
इलेक्ट्रिक कार के अलावा, मारुति एक और बड़ी योजना पर काम कर रही है – सब-4 मीटर MPV की। यह मॉडल जापान की लोकप्रिय छोटी MPV Suzuki Solio पर आधारित होगा। कंपनी इसे 2027 में बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इस कार में नया Z12E 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और सीरीज-हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा। इसका लक्ष्य होगा उन ग्राहकों को टारगेट करना जो छोटी लेकिन spacious और माइलेज देने वाली फैमिली कार चाहते हैं।
हुंडई की नई फैमिली MPV
हुंडई भी अब MPV सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह भारत के लिए एक बिल्कुल नई MPV लाने की योजना बना रही है, जो Maruti Ertiga की सीधी प्रतिद्वंद्वी होगी। यह कार कंफर्ट, कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स के मामले में पूरी तरह आधुनिक होगी।
हुंडई के ग्लोबल लाइनअप में पहले से Stargazer, Custo, और Custin जैसे मॉडल मौजूद हैं। माना जा रहा है कि भारत के लिए हुंडई नेक्स्ट-जनरेशन Stargazer लेकर आएगी, जो नई Creta (2028) के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

MPV सेगमेंट में आ रही निसान
निसान ने भारत में पहले Evalia MPV लॉन्च की थी, लेकिन बड़ी साइज और कीमत के कारण वह ज्यादा चल नहीं पाई। अब कंपनी एक नया दांव खेलने जा रही है – Renault Triber का रीबैज्ड वर्जन। टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे फरवरी 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इससे निसान को बजट MPV सेगमेंट में दोबारा एंट्री का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें-New Maruti Grand Vitara: नई फीचर्स के साथ प्रीमियम सुविधाएं और दमदार परफॉर्मेंस ओर पॉवर
ग्राहकों के लिए बड़ा मौका
आने वाला समय फैमिली कार खरीददारों के लिए बेहद दिलचस्प रहने वाले हैं। इलेक्ट्रिक से लेकर हाइब्रिड और बजट MPV तक, हर सेगमेंट में कुछ न कुछ नया आने वाला है। जो ग्राहक लंबे सफर और फैमिली के लिए आरामदायक, स्टाइलिश और वैल्यू-फॉर-मनी कार चाहते हैं उनके पास अब पहले से कहीं ज्यादा विकल्प होंगे।
