GST घटने के बाद सस्ती हुईं ये लग्जरी कारें, ग्राहकों को होगा 11 लाख रुपये तक का फायदा

सरकार ने सितंबर 2025 में GST 2.0 सुधारों की घोषणा की, जिसके तहत लग्जरी कारों पर टैक्स 45-50% से घटाकर 40% कर दिया गया है। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे और इसका सीधा असर कार खरीदारों को मिलेगा। जहां पहले लग्जरी कारें भारी टैक्स की वजह से महंगी पड़ती थीं, अब नई दरें इनकी बिक्री को और बढ़ावा देंगी।

इसे भी पढ़ें- EPFO की नई सुविधा, अब यूजर्स मिनटों में निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें प्रक्रिया

Mercedes-Benz की नई प्राइस लिस्ट

Luxury Cars Became Cheaper

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साफ किया है कि उसके सभी गैर-इलेक्ट्रिक यानी ICE मॉडल्स अब नई दरों के हिसाब से सस्ते हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों पर पहले की तरह केवल 5% GST ही लागू रहेगा। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में यह बदलाव ग्राहकों को आकर्षित करेगा। खासकर E-Class LWB, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी सेडान है, अब और किफायती हो जाएगी। इस मॉडल ने पिछले एक साल में 9 बड़े ऑटोमोबाइल अवॉर्ड जीते हैं और हाल ही में इसे नए वर्डे सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया था।

ऑडी कारों पर होगी बड़ी बचत

जर्मन लग्जरी ब्रांड ऑडी इंडिया ने 8 सितंबर 2025 को घोषणा की कि वह जीएसटी दरों में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। कंपनी के अनुसार, मॉडल के हिसाब से 2.6 लाख रुपये से 7.8 लाख रुपये तक की बचत ग्राहकों को होगी। उदाहरण के तौर पर ऑडी की एंट्री-लेवल SUV Q3 की कीमत पहले 46.14 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 43.07 लाख रुपये हो गई है। यह बदलाव लग्जरी SUV सेगमेंट में ऑडी की पकड़ को और मजबूत बनाएगा।

BMW ने भी घटाए दाम

BMW इंडिया ने भी अपने ग्राहकों को त्योहारी तोहफा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 9 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी। हालांकि पूरी मॉडल-वाइज नई प्राइस लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका खुलासा होगा। BMW का यह कदम Mercedes-Benz और Audi के साथ प्रतिस्पर्धा को और कड़ा कर देगा।

इसे भी पढ़ें- GST घटने के बाद सस्ती हो गईं Creta, Thar, Fortuner और Nexon, ग्राहकों को होगा लाखों का फायदा

उद्योग के लिए बड़ा फायदा

Luxury Cars Became Cheaper

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि GST 2.0 सुधार लग्जरी कार बाजार में नई ऊर्जा लेकर आएंगे। एक ओर जहां ग्राहक किफायती कीमतों पर प्रीमियम गाड़ियों का अनुभव ले सकेंगे, वहीं कंपनियों को बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। त्योहारी सीजन से पहले आया यह बदलाव कार बाजार को बूस्ट देने वाला साबित हो सकता है।

Leave a Comment