भारत के ऑटो सेक्टर में जीएसटी बदलावों ने तहलका मचा दिया है। सरकार द्वारा नई दरें लागू किए जाने के बाद कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें अपडेट कर रही हैं। इसी क्रम में हुंडई ने भी अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान कर दिया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और इसके बाद ग्राहकों को इस एसयूवी को खरीदने में सीधी बचत होगी। शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स से लैस वेन्यू भारतीय ग्राहकों की पहली पसंदों में से एक है।
इसे भी पढ़ें- 11500 रुपये से कम हुई Waterproof 5G Phone की कीमत, दमदार बैटरी और AI कैमरा के साथ बंपर ऑफर
Hyundai Venue का जबरदस्त डिजाइन और फीचर्स
हुंडई वेन्यू अपने आधुनिक और प्रीमियम डिजाइन के लिए जानी जाती है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स, ऑटो हेडलैंप्स और कनेक्टेड टेल लैंप्स जैसी स्टाइलिश सुविधाएं दी गई हैं। इंटीरियर में D-Cut स्टीयरिंग, एंबिएंट लाइट्स और 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट और तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इन फीचर्स की वजह से यह एसयूवी अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में गिनी जाती है।
Hyundai Venue में मिलता है पावरफुल इंजन
हुंडई वेन्यू को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम टॉर्क देता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डीजल विकल्प की बात करें तो 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। खास बात यह है कि टर्बो और डीजल इंजन वेरिएंट्स प्रदर्शन के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ देते हैं।
Hyundai Venue में दिए हैं बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में हुंडई वेन्यू किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ती। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें एडीएएस यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी शामिल किया गया है। इन फीचर्स के चलते वेन्यू सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में शुमार होती है।
इसे भी पढ़ें- लो जी आगई Hyundai Creta King! डुअल-जोन AC स्लाइडिंग आर्मरेस्ट जैसे है प्रीमियम फीचर्स
Hyundai Venue की नई कीमतें
भारत में हुंडई वेन्यू की मौजूदा शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जीएसटी कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत घटकर 7.26 लाख रुपये रह जाएगी। यानी ग्राहकों को सीधे 70,000 रुपये की बचत होगी। इसी तरह इसके टॉप वेरिएंट में भी करीब 1.10 लाख रुपये तक की कीमत कम हो जाएगी। इस नई कीमत के साथ वेन्यू ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी पैकेज साबित होती है।