Pan Card 2.0 apply online. देश में हर जरुरी काम के लिए ऐसे दस्तावेज है, जिसे सरकार अब डिजिटल कर रही है। जिससे हाल के महीनों में सरकार ने टैक्सपेयर्स की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Pan Card 2.0 लॉन्च किया है। यह नया कार्ड पुराने पैन कार्ड के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित है। इस नए रुप में पैनकार्ड का यूज लोगों के लिए अच्छा माना जाता है।
तो वही पहले के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर किसी के नाम पर नकली लोन या फेक क्रेडिट कार्ड बनवाना आसान था। लेकिन Pan Card 2.0 के आने के बाद ऐसे धोखाधड़ी के मामले लगभग नामुमकिन हो जाएंगे। जिससे आप को पहले के पैन कार्ड को नए Pan Card 2.0 जरुरी हो जाता है।
ये भी पढ़ें-सेविंग अकाउंट भूल जाइए! Salary Account देगा ज्यादा ब्याज और ढेरों फ्री सर्विसेज
क्यों है Pan Card 2.0 खास?
नए पैन कार्ड में कई ऐसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसे पुराने वर्जन से अलग बनाते हैं। इसमें लेजर प्रिंटेड QR कोड दिया गया है, जिसमें कार्डधारक का नाम, जन्मतिथि, PAN नंबर और फोटो एन्क्रिप्टेड रूप में मौजूद रहेगा। यानी कोई भी आपके PAN कार्ड की कॉपी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके अलावा, जहां भी पैन कार्ड की मदद से वेरिफिकेशन होगा, यह प्रक्रिया बहुत तेजी से पूरी हो जाएगी।
सिर्फ 50 रुपये में अपग्रेड
Pan Card 2.0 बनवाना बेहद आसान और किफायती है। अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो आप सिर्फ 50 रुपये खर्च करके इसे अपग्रेड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और घर बैठे कुछ ही स्टेप्स में पूरी हो जाती है। सरकार ने इसके लिए आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध कराया है, जहां से आवेदन किया जा सकता है।
Pan Card 2.0 के लिए ऐसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले PAN Card सर्विसेज वाले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- अगर आपके पास पहले से PAN है तो Reprint of Pan Card ऑप्शन चुनें।
- अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी – PAN नंबर, आधार नंबर, जन्म का महीना और साल।
- शर्तें स्वीकार करें और Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको 50 रुपये फीस ऑनलाइन भरनी होगी।
- कुछ ही दिनों में नया Pan Card 2.0 आपके घर पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें-अपग्रेड होकर आ रहा है Redmi का पॉपुलर फोन, डिजाइन और कलर हुए लीक
डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध
नए पैन कार्ड की एक खासियत यह भी है कि आप इसे डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। यानी कार्ड की हार्ड कॉपी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। QR कोड की वजह से यह कार्ड कहीं भी तुरंत स्कैन करके वेरिफाई किया जा सकता है।