देश में लागू नई जीएसटी दरों का सीधा लाभ अब आम जनता तक पहुंच रहा है। टैक्स घटने के बाद लोगों की जेब में बचत बढ़ी है और उसी बचत से वे ज्यादा सामान खरीद पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के लोग इस बदलाव को बखूबी महसूस कर रहे हैं। यहां कई उपभोक्ताओं ने बताया कि टैक्स कम होने से उनकी खरीद क्षमता में वृद्धि हुई है।
इसे भी पढ़ें- अब कभी नहीं कटेगा चालान, बस फोन में रख लीजिए ये ऐप, पुलिस भी कुछ नहीं कहेगी
टैक्स बचत से मिली नई खरीद की आज़ादी
सूरजपुर के एक निवासी ने बताया कि जीएसटी दरें कम होने के बाद उन्होंने नया फ्रिज खरीदने का निर्णय लिया। टैक्स में राहत मिलने के कारण उन्हें करीब दो हजार रुपये की बचत हुई, जिससे उन्होंने एक नई मिक्सी भी खरीद ली। उन्होंने कहा कि यह कदम मोदी सरकार की एक बेहतरीन पहल है, जिससे आम जनता को सीधा फायदा हो रहा है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि टैक्स कम होने से स्कूटी खरीदते समय उन्हें अच्छी-खासी बचत मिली। दीपावली नजदीक आने के कारण अब उसी बजट में वे पहले से अधिक शॉपिंग कर पा रहे हैं।
10 फीसदी तक सस्ते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स
एक इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी के बाद बाजार में कीमतों में लगभग 10 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसका सीधा असर बिक्री पर देखने को मिल रहा है। जहां पहले ग्राहक महंगे दामों की वजह से सोच-समझकर खरीदारी करते थे, वहीं अब कम टैक्स की वजह से वे खुलकर खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि बिक्री में वृद्धि के साथ ही बाजार का माहौल भी सकारात्मक हुआ है।
इसे भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं खा रहे मिलावटी सरसों का तेल, ऐसे करें असली-नकली की पहचान
IMF ने भी माना GST सुधारों से तेज होगी भारत की ग्रोथ
जीएसटी सुधारों का असर केवल उपभोक्ताओं और व्यापारियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी भारत के इस कदम की सराहना की है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाकर 6.6 फीसदी कर दिया है, जो पहले 6.4 फीसदी था। IMF ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए टैक्स सुधारों और उपभोक्ता वस्तुओं पर दरों में कमी से घरेलू मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है। इसका असर आने वाले वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।