Credit Card Offers के पीछे छिपा कर्ज़ का जाल! दिवाली पर भुलकर भी ना करें ये गलती

Credit Card Offers. त्योहारों का मौसम शुरू होते ही बाजार रोशनी और ऑफ़रों से जगमगा उठता है। जिससे लोग खरीदारी जमकर करते है, तो वही दिवाली के मौके पर लगभग हर बैंक, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और ब्रांड ग्राहकों को लुभाते है, जिससे इस मौके पर “स्पेशल क्रेडिट कार्ड ऑफ़र” लेकर आते हैं, जिसमें  नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक, डिस्काउंट और बोनस पॉइंट जैसी आकर्षक योजनाएँ होती है। हालांकि आप को यह कर्ज के जाल में फंसा सकती है।

आप को बता दें कि इन चमकदार ऑफ़रों के पीछे कुछ ऐसे जाल छिपे होते हैं, जो आपकी वित्तीय सेहत को नुकसान यहां पर कर्ज के जाल में फंसासकते हैं। अगर आप भी इस दिवाली क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने जा रहे हैं, तो इन बातों को ज़रूर जानिए।

ये भी पढ़ें- 2025 Hyundai Verna के चाहने वालों के लिए बड़ी राहत, अब कंपनी की तरफ से 55,000 के ऑफर का ऐलान

1. ‘नो-कॉस्ट EMI’ का भ्रम

कई ऑफ़र नो-कॉस्ट EMI के नाम पर लुभाते हैं, लेकिन हकीकत में इनमें प्रोसेसिंग शुल्क या हिडन कॉस्ट जुड़ा होता है। कई बार प्रोडक्ट की कीमत पहले बढ़ा दी जाती है और फिर EMI ऑफ़र देकर सस्ता बताया जाता है।

इसका मतलब है कि आप असल में ज़्यादा पैसे चुका रहे होते हैं। बेहतर होगा कि खरीदारी से पहले कुल भुगतान राशि की तुलना करें और केवल तभी EMI लें जब वाकई ज़रूरत हो।

2. सीमा से ज़्यादा खर्च का खतरा

दिवाली में ज़रूरत से ज़्यादा खरीदारी करना आसान है, लेकिन अपनी क्रेडिट लिमिट के 40% से ज़्यादा खर्च करना आपके क्रेडिट स्कोर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। क्रेडिट उपयोग (Credit Utilization) जितना कम रहेगा, आपका स्कोर उतना ही बेहतर रहेगा। बड़ी खरीदारी को डेबिट या नकद भुगतान से मिलाकर करने की कोशिश करें ताकि कर्ज़ का बोझ न बढ़े।

3. लेट पेमेंट का असर

एक भी लेट पेमेंट आपके क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह गिरा सकती है। बैंक 30-40% तक वार्षिक ब्याज और लेट फीस चार्ज करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि हर महीने पूरी बकाया राशि समय पर चुका दें सिर्फ Minimum Payment देने से बचें, क्योंकि इससे ब्याज लगातार बढ़ता जाता है।

4. कैश विड्रॉल से रहें सावधान

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना सबसे महंगा सौदा साबित हो सकता है। बैंक निकासी के दिन से ही ब्याज लगाना शुरू कर देते हैं, साथ ही 2-3% तक ट्रांज़ैक्शन फीस भी वसूलते हैं। यह सुविधा केवल खास इमेंरजेंसी में इस्तेमाल करें, त्योहारों के खर्च के लिए नहीं, वरना पैसा को बोझ बड़ा हो जाएगा।

5. फेक डिस्काउंट ऑफर

दिवाली सेल में 50% ऑफ जैसे ऑफ़र देखकर कोई भी ललचा सकता है, लेकिन कई बार ये ऑफ़र महज़ दिखावा होते हैं। ऐसे मौके पर कई विक्रेता पहले कीमतें बढ़ाकर फिर छूट दिखाते हैं। हमेशा चीजों की खरीदारी करने से पहले प्राइस कम्पैरिजन करें, असली डिस्काउंट तभी समझ आएगा। याद रखें क्रेडिट कार्ड मुफ़्त पैसा नहीं, एक छोटे समय का उधार है। जिसे हर हालात में वापस करना होगा।

ये भी पढ़ें-Special Diwali offers Maruti XL6 : कंपनी की तरफ से बड़ी ऑफर्स का ऐलान, सस्ती कीमत पर

ये है दिवाली पर सुरक्षित रहने के तरीके

  • अपने खर्च की पहले से योजना बनाएं और बजट तय करें।
  • क्रेडिट लिमिट का 30-40% से ज़्यादा इस्तेमाल न करें।
  • खरीदारी करने से पहले ऑफ़र की शर्तें ध्यान से पढ़ें।
  • ओटीपी या कार्ड विवरण किसी के साथ साझा न करें।
  • कोई जरुरी जानकारी चाहिए. तो किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave a Comment