ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर दिखे विराट समेत यह स्टार खिलाड़ी, कोहली की झलक के लिए उमड़ी फैंस की भीड़

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दुनिया की सबसे व्यस्त टीमों में से एक बन चुकी है। वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज जीतने के महज 24 घंटे के भीतर ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। नई दिल्ली में सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी फ्लाइट पकड़ते नजर आए। एयरपोर्ट से इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए, जिससे फैंस का जोश और बढ़ गया।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। गौरतलब है कि कोहली मार्च 2025 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। भारतीय टीम अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं, टी20 टीम के खिलाड़ी एक हफ्ते बाद स्क्वॉड से जुड़ेंगे। मौजूदा शेड्यूल इतना टाइट है कि खिलाड़ियों को आराम का भी मौका नहीं मिल पा रहा।

कप्तान शुभमन गिल पर इस वक्त सबसे ज्यादा दबाव है। वे न सिर्फ टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं, बल्कि टी20 टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है। इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज के बाद भले ही कुछ दिन का ब्रेक मिला था, लेकिन एशिया कप से लेकर अब तक भारतीय खिलाड़ी लगातार मैदान पर डटे हुए हैं।

भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके तुरंत बाद टीम ने 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू की, जो 14 अक्टूबर को खत्म हुई। अब सिर्फ पांच दिन के भीतर टीम को करीब 8000 किलोमीटर दूर पर्थ पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

यहां भी टीम इंडिया का व्यस्त कैलेंडर खत्म नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उतरना है। यानी आने वाले कुछ हफ्ते टीम इंडिया के लिए बेहद थकाने वाले और चुनौतीपूर्ण साबित होने वाले हैं।

Leave a Comment