Tata Punch VS Maruti Suzuki Ignis: आज के समय में एक के बाद एक कार बहुत ज्यादा पॉपुलर भारतीय बाजार में होती रहती है इसीलिए मार्केट को भी यह समझना कि कौन सी कार ज्यादा फेमस है बहुत कठिन हो जाता है। अगर आप सभी भी अपने लिए कार ढूंढ रहे हैं और टाटा पंच और मारुति सुजुकी ignis में से तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी कार ज्यादा पॉपुलर और दमदार है तो हम आपके लिए इन दोनों करो का फुल कंपैरिजन लाए है। आगे इसके बार में और सभी जानकारी दी गई है।
Engine & powers
बात की जाए तो यह दोनों कार मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और दोनों ही आपको बेहतरीन इंजन और परफॉर्मेंस देने के काबिल है। लेकिन बात की जाए तो टाटा पंच नई कार है और इग्निस थोड़ी पुराने मॉडल में आती है।
टाटा पंच को पावर देने के लिए इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो करीब 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। वहीं मारुति इग्निस में भी 1.2 लीटर का K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लगभग 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है। इसमें भी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन उपलब्ध है। इंजन के मामले में दोनों कारें लगभग बराबर दिखती हैं लेकिन पंच का परफॉर्मेंस थोड़ा ज्यादा रिफाइंड महसूस होता है। दोनों ही इंजन बहुत कमाल का पावर आपको प्रोवाइड करते हैं।
Features
वही बात की जाए फीचर सुविधा की तो बेस्ट इंजन के साथ साथ दोनों ही कार में आपको प्रीमियम इंटीरियर और फीचर देखने मिलते है। टाटा पंच अपने सेगमेंट में सेफ्टी और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है, इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS, EBD और 5-स्टार ग्लोबल एनकैप सेफ्टी रेटिंग है जो इसे और भी खास बनाती है। वहीं मारुति इग्निस अपने कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश लुक के साथ यूजर्स को अट्रैक्ट करती है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले स्टूडियो, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Price and Variants
वही टाटा पंच ने मार्केट में अपनी एक अलग ही वैल्यू बनाई हुई है, तो चलिए इनकी कीमत के बारे में जानते है, टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹6.0 लाख से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट्स तक यह ₹10.3 लाख तक जाती है और इसके विपरीत, मारुति इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.85 लाख से शुरू होती है और उच्च वेरिएंट्स में जाकर ₹8.26 लाख तक जा सकती है। ध्यान दिया जाए तो प्राइस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है और यह दिनों ही कार अपने सहमे में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।