ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले! Tata Punch कीमत में कटौती, उठाएं लाभ

Tata Punch discount. भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट टाटा पंच का नाम नहीं आए तो ऐसा हो नहीं सकता है। देश में लोगों के बीच में यह कार एक, सेफ्टी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का स्थान रखती है। जिसके वजह से यह गाड़ी ग्राहकों की पहली पसंद रही है। अब टाटा मोटर्स ने पंच को और भी किफायती बना दिया है, क्योंकि कंपनी ने GST 2.0 के तहत कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। हर वैरिएंट पर 33,000 रुपये से लेकर 87,000 रुपये तक की बचत होगी।

ऐसे खरीदार जो कीमत में कटौती का इंतजार कर रहे थे को यह बड़ा अवसर का लाभ उठा सकते हैं। खास बात तो यहां पर कंपनी त्योहारी सीजन में लाभ दे रही है। इस अपडेट के बाद ग्राहकों को  यानी अब टाटा पंच पहले से भी ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी कार बन चुकी है।

ये भी पढ़ें-Amazon Sale में Best Printer Deals, ₹7000 तक सस्ता हुआ हाई-क्वालिटी प्रिंटर

वैरिएंट वाइज कीमतों में कटौती

टाटा मोटर्स ने बताया है कि कीमत में कटौती एक या दो वैरिएंट पर नहीं, बल्कि पूरे लाइनअप पर लागू होगा। जिससे एंट्री-लेवल मॉडल खरीदने वाले भी फायदा उठाएंगे और टॉप-स्पेक वैरिएंट लेने वालों की जेब पर भी कम बोझ पड़ेगा।

टाटा पंच वैरिएंट्स जीएसटी कट रुपये

  • Punch Pure 33,000
  • Punch Pure (O) 58,000
  • Punch Adventure 62,000
  • Punch Adventure+ 64,000
  • Punch Adventure S 66,000
  • Punch Adventure AMT 66,000
  • Punch Adventure+ AMT 69,000
  • Punch Adventure+ CNG 72,000
  • Punch Adventure S CNG 74,000
  • Punch Adventure+S CNG 78,000
  • Punch Accomplished+ CNG 81,000

पावरट्रेन ऑप्सन

टाटा पंच में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पंच का CNG वर्जन और इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में उतारा है।

इन धांसू फीचर्स से है लैस

टाटा पंच फीचर्स के मामले में भी खास है। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करता है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स, टाइप-C फास्ट चार्जर और ग्रैंड सेंटर कंसोल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी इसमें मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें-Infinix Note 40 5G अब ₹15,000 से कम कीमत में, मिलेगा 108MP कैमरा और 256GB स्टोरेज

सुरक्षा के मामले में टाटा पंच अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद गाड़ी मानी जाती है। इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो फैमिली सेगमेंट के खरीदारों को बड़ा भरोसा देती है। इसके साथ बी डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं।

 

Leave a Comment