टाटा ग्रुप ने ने लोगों की बदलती जरूरतों और पर्यावरण की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की है। इनका नाम वोल्टिक एक्स (Voltic X) और वोल्टिक गो (Voltic GO) रखा गया है। यह साइकिलें खासतौर पर शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए डिजाइन की गई हैं।
इसे भी पढ़ें- मत हो परेशान! ऐसे घर बैठे चुटकियों में फ्री डाउनलोड करें e-PAN Card, देखें प्रोसेस
Voltic X और Voltic GO की कीमत
इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 32,495 रुपये और 31,495 रुपये है। दोनों मॉडल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्ट्राइडर ई-बाइक्स में 48 V की बैटरी दी गई है जो केवल तीन घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर यह करीब 40 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
Voltic X और Voltic GO का डिजाइन और फीचर्स
इन ई-बाइक को शहरी सड़कों और हल्की ऑफ रोडिंग दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इनका लुक और कंफर्ट इस तरह तैयार किया है कि यह पुरुषों, महिलाओं और बच्चों तीनों के लिए उपयुक्त हों। इनका स्टाइल मॉडर्न है और यह सामान्य साइकिलों से बिल्कुल अलग दिखाई देती हैं।
कंपनी ने बढ़ाया नेटवर्क
स्ट्राइडर साइकल्स ने भारत में तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ाया है। कंपनी के पास लगभग 4000 रिटेल आउटलेट मौजूद हैं। इतना ही नहीं यह ब्रांड अपनी ई-बाइक को सार्क देशों, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में भी एक्सपोर्ट कर रहा है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती डिमांड के बीच स्ट्राइडर साइकल्स लोगों को किफायती और टिकाऊ ई-बाइक विकल्प देना चाहती है।
इसे भी पढ़ें- 2007 T20 World Cup Final: 18 साल पहले श्रीसंत के कैच से भारत बना था चैंपियन, धोनी की कप्तानी में लिखा गया इतिहास
बढ़ रही है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड
ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसी कंपनियों के ई-स्कूटर पहले ही भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। ऐसे में टाटा की ई-बाइक इस सेगमेंट को और मजबूती देने का काम करेगी। पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ ये साइकिलें ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे शहरी उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं।