दिवाली डील! टाटा की कारों पर 1.35 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर, जल्दी देखें

फेस्टिव सीजन का दौर शुरू होते ही देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार ऑफर पेश करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर आकर्षक दिवाली डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक अब अपने पसंदीदा टाटा मॉडल जैसे अल्ट्रोज, पंच, नेक्सॉन, टियागो और सफारी को पहले से कहीं ज्यादा सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Motorola यूजर्स के लिए खुशखबरी, Android 16 अपडेट हुआ रोलआउट

हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती के कारण टाटा कारों की कीमतों में पहले ही गिरावट आई है और अब इस डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहकों को दोहरा फायदा मिल रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा, जिससे यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका बन गया है जो फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदना चाहते हैं।

फेस्टिव ऑफर

टाटा मोटर्स का यह खास ऑफर 3 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर 2025 तक वैध रहेगा। इस दौरान ग्राहक MY24 (मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2024) और MY25 (मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2025) दोनों मॉडलों पर लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि डिस्काउंट राशि मॉडल, वेरिएंट और फ्यूल टाइप के अनुसार अलग-अलग होगी।

MY24 मॉडलों पर भारी छूट

MY24 मॉडलों पर कंपनी की ओर से सबसे अधिक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। टाटा टियागो और टिगोर के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर 35,000 से 45,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस शामिल है।

वहीं टाटा अल्ट्रोज (Racer वेरिएंट को छोड़कर) पर कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा ऑफर पेश किया है। इसके पेट्रोल, CNG और डीजल वेरिएंट्स पर कुल 1 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 50,000 रुपये का सीधा कंज्यूमर डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

अल्ट्रोज रेसर पर अब तक का सबसे बड़ा फायदा

टाटा अल्ट्रोज रेसर पेट्रोल वेरिएंट इस फेस्टिव ऑफर का सबसे बड़ा आकर्षण बनकर सामने आया है। इस पर 1.35 लाख रुपये तक का कुल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 85,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज व स्क्रैपेज बोनस शामिल है।

पंच, नेक्सॉन और बड़ी SUVs पर भी ऑफर

कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच के पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट ऑफर किया है। वहीं, टाटा नेक्सॉन पर ग्राहकों को 45,000 रुपये तक का कुल लाभ मिल सकता है, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

टाटा की बड़ी SUVs हैरियर और सफारी के डीजल वेरिएंट्स पर भी कंपनी ने 75,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। इससे इन प्रीमियम SUVs की डिमांड में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- कम कीमत में ज्यादा हाईटेक फीचर्स से भरपूर Kia New Sonet : लग्जरी से भरपूर ओर सस्ती कीमत

MY25 मॉडलों पर भी आकर्षक लॉयल्टी बोनस

MY25 मॉडलों के लिए भी टाटा मोटर्स ने आकर्षक फायदे दिए हैं। टियागो के XE वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। टिगोर पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

अल्ट्रोज के पुराने वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, जबकि नए वेरिएंट्स पर फिलहाल कोई ऑफर नहीं है। वहीं, टाटा पंच के पेट्रोल और CNG मॉडल्स पर कुल 40,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं, जिनमें से 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।

Leave a Comment