नई दिल्ली: टी20 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के हाथों लगातार तीन हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबर है कि सलमान अली आगा की कप्तानी पर तलवार लटक रही है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले शादाब खान को नया कप्तान बनाया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं होगा, जब किसी बड़ी हार के बाद कप्तान की कुर्सी खतरे में पड़ी हो।
पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान टीम का यही ट्रेंड देखने को मिला है कि जैसे ही टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में हारती है, कप्तान को हटा दिया जाता है। इस बार भी वही कहानी दोहराई जा सकती है। एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुल मिलाकर ठीक था, लेकिन भारत के खिलाफ लगातार तीन हार लीग स्टेज, सुपर 4 और फाइनल ने सब कुछ बिगाड़ दिया।
सलमान अली आगा की बात करें तो उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी टीम के लिए चिंता का विषय बना रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के सात मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 81 से भी कम रहा। कप्तानी में भी उनकी रणनीतियों पर सवाल उठे, खासकर फाइनल मैच में जहां पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत के बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा।
अब चर्चा तेज है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शादाब खान को टी20 टीम की कमान सौंप सकता है। शादाब का नाम इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है क्योंकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का अच्छा अनुभव है और वे पहले उपकप्तान रह चुके हैं। हालांकि इस समय वे फिटनेस की दिक्कत से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी लीडरशिप स्किल्स को लेकर बोर्ड का भरोसा बरकरार है।
शादाब खान का रिकॉर्ड भी कप्तानी के लिहाज से बेहतर रहा है। वे कई टी20 लीग्स में टीमों की अगुवाई कर चुके हैं और एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB जल्द ही सलमान अली आगा से कप्तानी वापस लेकर शादाब को नया कप्तान घोषित कर सकता है। सलमान आगा ने अब तक 30 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 17 जीते और 13 में हार झेली। ऐसे में अगर PCB फैसला करता है, तो यह बदलाव किसी को चौंकाएगा नहीं।