TVS, Honda और Ather की बढ़ गई टेंशन, धाकड़ रेंज और स्पीड के साथ Suzuki e-Access ई-स्कूटर लॉन्च!

suzuki e-access 2025 launch. भारतीय बाजार में में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनी होड़ में है। जिससे जापानी वाहन निर्माता Suzuki अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access लॉन्च करने जा रही है। कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा करने की तैयारी कर रही है। यह स्कूटर 2025 भारत मोबिलिटी शो में पहली बार प्रदर्शित किया गया था, जिसे जापान के साथ-साथ भारत में भी विकसित किया गया है।

अगर आप एक जबरदस्त स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे है, जिससे कीमत में लंबी रेंज के साथ आधुनिक फीचर्स मिले तो यह आने वाला suzuki e-access 2025 आप के लिए बेस्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें-Amazon Sale 2025: MacBook Air और Asus Laptop पर ₹25,000 तक का ऑफर

कंपनी कर रही Suzuki e-Access 2025 की टेस्टिंग

दरअसल खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी Suzuki e-Access 2025 की टेस्टिंग कर रही है, जिससे कंपनी ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार की जरूरतों और शहरी ट्रैफिक के हिसाब से बनाया जाए बता दें कि परीक्षणों के दौरान इसकी राइडिंग, बैटरी प्रदर्शन और नियंत्रण को बारीकी से जांच की जा रही है। तो वही खास बात तो यह है इस ई-स्कूटर के फीचर्स जानकारी आ गई है।

suzuki e-access 2025 की बैटरी और रेंज

Suzuki e-Access में 3.07 kWh की LFP बैटरी लगी है, जो 95 किमी की IDC रेंज देती है। यह बैटरी शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 4 घंटे 30 मिनट लेती है। बैटरी और मोटर की क्षमता को इस तरह से सेट किया गया है कि यह शहर में डेसी और शॉर्ट ट्रिप के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

suzuki e-access 2025 के पावर और स्पीड की बात करें तो  इस स्कूटर में 4.1 kW का मोटर स्विंगआर्म पर लगाया गया है। यह मोटर स्कूटर को अधिकतम 71 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुँचा सकती है।

ये भी पढ़ें-Navratri Offer Yamaha MT 15: खरीदने वालों की खुली किस्मत, बस 10 हजार की कीमत पर अभी ले जाए घर

इनसे होगा महा मुकाबला

लॉन्च होने के बाद Suzuki e-Access का मुकाबला TVS iQube, Honda Activa e और Ather 450X जैसी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा। भारतीय ग्राहक अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बेहतर रेंज, भरोसेमंद बैटरी और उचित कीमत वाले ईवी की तलाश में हैं। जिससे Suzuki का यह पहला इलेक्ट्रिक मॉडल इन मांगों को पूरा करने के लिए बनाया जा रहा है।

Leave a Comment