Suzuki Burgman street finance offers. अगर आप एक आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर लेना चाहते हैं, वो भी किफायती तरीके से तो आप के लिए यहां पर Suzuki Burgman Street पर फाइनेंस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी के फेस्टिवल ऑफर के तहत 10 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। मार्केट में इस समय लोग ऐसे ऑफर की तलाश करते रहते है, जिससे आप को यहां पर पूरी जानकारी को पढ़कर यह खास स्कूटर को खरीद सकते हैं।
बता दें कि देश के टू-व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Burgman Street एक स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर वाला स्कूटर है, जो यामाहा, होंडा जैसी कंपनियों के स्टाइलिश प्रीमियम स्कूटर को टक्कर देता है।
ये भी पढ़ें-WhatsApp Media Problem एंड्रॉयड में ऐसे करें फिक्स, स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका
Suzuki Burgman Street कीमत और फाइनेंस प्लान
Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 96 399 रुपये से लेकर 1,00,600 रुपये एक्स शोरूम के बीच है। इसकी ऑन-रोड कीमत शहरों और वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकती है।
लोग इस स्कूटर को 10 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। अगर आप इस स्कूटर को ब्लूटूथ वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर आपको 93,432 रुपये का लोन देगा। इस लोन अमाउंट पर आपको 10,381 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसके बाद हर महीने 3,364 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कूटर के कीमत अलग हो सकती है।
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट फीचर्स
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 ऐसे फीचर्स दिए है, इसमें ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, कॉल/SMS अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप मीटर, डिजिटल औडोमीटर, स्पीडोमीटर, व्हाट्सएप अलर्ट, ओवर-स्पीड वार्निंग, ETA अपडेट्स, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट और 21.5 लीटर अंडरसीट स्टोरेज की सुविधा मिलती है। Suzuki Burgman Street 125 में डिस्क ब्रेक्स, और कम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) की सुविधा मिलती है।
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इंजन और माइलेज
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8.58 bhp का पावर और 10 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) की सुविधा मिलती है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की ARAI-क्लेम्ड माइलेज 58.5 kmpl है।
अगर आप सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को खरीदने का प्लान कर रहे है, तो कीमत और फाइनेंस की जानकारी के लिए आप अपने पास के शोरुम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं, यहां पर जरुरी जानकारी और ऑफर डिटेल्स मिल जाएगी।