पकिस्तान पर जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का दिल छू लेने वाला कदम, मैच फीस दान कर जीते करोड़ों दिल

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद ऐसा फैसला लिया, जिसने हर भारतीय का दिल छू लिया। दुबई में पाकिस्तान को फाइनल में हराने के बाद सूर्या ने घोषणा की कि वह टूर्नामेंट से मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक भारतीय खिलाड़ी को एक T20 मैच के लिए 4 लाख रुपये मिलते हैं और सूर्या ने इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेले। यानी उन्होंने कुल 28 लाख रुपये दान करने का वादा किया है।

फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। यह पड़ोसी देश के खिलाफ भारत की लगातार तीसरी जीत रही। तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी अहम पारियां खेलीं। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने दूसरा T20 एशिया कप और कुल मिलाकर 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम किया।

मीडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने दोहराया कि यह उनका निजी फैसला है और उन्हें गर्व है कि उनकी मेहनत से कमाई गई रकम देश के जवानों और शहीदों के परिवारों की मदद में जाएगी। सोशल मीडिया पर सूर्या का यह कदम काफी सराहा जा रहा है और फैंस ने उन्हें “रियल हीरो” कहा।

हालांकि, जीत के बाद ट्रॉफी से जुड़ा विवाद भी सुर्खियों में रहा। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। टीम चाहती थी कि ट्रॉफी उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी दें, लेकिन नकवी इसके लिए राजी नहीं हुए। अंततः ट्रॉफी मंच से हटा दी गई और बाद में खबर आई कि नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले गए।

पूरा टूर्नामेंट विवादों में घिरा रहा। कभी खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक से इनकार, तो कभी मैदान पर तनाव भरे इशारों ने सुर्खियां बटोरीं। फाइनल के बाद भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन करीब एक घंटे लटका रहा और अचानक खत्म कर दिया गया। इसके बावजूद भारतीय टीम ने खेल से ज्यादा मानवीयता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश की।

Leave a Comment