नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा है कि अब समय आ गया है जब भारत को वनडे फॉर्मेट में एक युवा कप्तान की जरूरत है। गावस्कर के मुताबिक, आने वाला वर्ल्ड कप 2027 में है और उससे पहले भारत के पास बहुत कम वनडे मैच हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, उन्हें सीमित अवसर ही मिलेंगे जिससे उनकी लय बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब पूरी तरह से वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं और उनका लक्ष्य 2027 का वर्ल्ड कप जीतना है। रोहित शर्मा अब तक वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बने हैं, जबकि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है। लेकिन गावस्कर के अनुसार, अगले वर्ल्ड कप तक उनका खेलना मुश्किल दिख रहा है और यही बात विराट कोहली पर भी लागू होती है।
भारत का अगला बड़ा क्रिकेट टूर ऑस्ट्रेलिया दौरा (19 अक्टूबर से 8 नवंबर) है, जहां टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। इसी सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया, जबकि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि हिटमैन को पहले ही इस फैसले की जानकारी दे दी गई थी।
गावस्कर ने इस फैसले का पूरा समर्थन करते हुए कहा, “मैं चयन समिति से पूरी तरह सहमत हूं, क्योंकि हमें 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा। हमें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो उस टूर्नामेंट तक लगातार खेल सके। रोहित फिलहाल सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और इतने कम मैचों में बड़ी टूर्नामेंट की तैयारी मुश्किल होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत अगले कुछ सालों में करीब 20 वनडे मैच ही खेलेगा, इसलिए ऐसे में कप्तान को निरंतर क्रिकेट खेलते रहना होगा ताकि लय बरकरार रहे। गावस्कर ने सुझाव दिया कि अगर रोहित और कोहली वाकई 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में उतरना चाहिए ताकि गेम टाइम और फॉर्म दोनों बनाए रख सकें।